अशोकनगर जिले के एक निजी आईटीआई कॉलेज पर लगभग 30 छात्रों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज ने उनसे फीस तो ले ली, लेकिन उनके परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा नहीं किए. इससे उनका शैक्षणिक वर्ष बर्बाद होने की कगार पर है. इन छात्रों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की.
छात्रों ने अपने शिकायत आवेदन में बताया कि वे निर्भया प्राइवेट आईटीआई कॉलेज (Nirbhaya Private ITI College) के विद्यार्थी हैं. उन्होंने वर्ष 2023 में आईटीआई में प्रवेश लिया था और उनकी प्रथम वर्ष की पढ़ाई पूरी हो चुकी है. द्वितीय वर्ष की परीक्षा होनी थी.
कॉलेज संचालक को दी फीस
छात्रों के अनुसार, उन्होंने कॉलेज संचालक हर्ष पाराशर (अशोकनगर) को पूरी फीस जमा कर दी थी. इसके बावजूद, संचालक ने उनकी परीक्षा फीस जमा नहीं की, जिसके कारण वे अगस्त 2025 की मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए.
30 दिसंबर को एग्जाम, लेकिन प्रवेश पत्र नहीं
छात्रों ने बताया कि संचालक ने उन्हें पूरक परीक्षा (सप्लीमेंट्री) में शामिल कराने का आश्वासन दिया था, ताकि उनका साल बर्बाद न हो. हालांकि, पूरक परीक्षा के लिए भी फीस जमा नहीं की गई. अब 30 दिसंबर को उनकी परीक्षा है, लेकिन प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं, जिससे उनका यह वर्ष भी खराब होने की आशंका है.
संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
छात्रों ने कलेक्टर से मांग की है कि निर्भया आईटीआई, ओम कॉलोनी, अशोकनगर के संचालक हर्ष पाराशर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी निवेदन किया कि उनकी परीक्षा फीस जल्द से जल्द जमा करवाई जाए और उनकी आईटीआई परीक्षाएं आयोजित कराई जाएं, ताकि उनका शैक्षणिक वर्ष बर्बाद होने से बच सके.