Ashoknagar Bus Fire: अशोकनगर जिले के ईशागढ थाना अंतर्गत बमनावर गांव के पास हुए बस हादसे के बाद जिम्मेदार अधिकारियों की नींद खुली है. एक दिन में 27 यात्री व माल वाहक वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 35 हजार रुपये की राशि वसूल की गई है. जिसको देखकर कहा जा सकता है कि जिले में बिना परमिट, बगैर फिटनेस व बीमा न होते हुए भी सडकों पर वाहन दौड़ रहें हैं.
27 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई
दरअसल, जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह भदौरिया द्वारा अशोकनगर जिले की तहसील शाडोरा-नईसराय मार्ग पर वाहनों की सघन चैकिंग की गई. चैकिंग के दौरान यात्री-वाहनों, मालवाहनों और अन्य छोटे वाहनों के विरुद्ध बिना परमिट, फिटनेस, बीमा और अन्य दस्तावेज उपलब्ध न होने पर चालानी कार्रवाई की गई.
35 हजार रुपये की वसूली की गई
इस दौरान कुल 27 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर 35 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया, जिसमें 21 यात्री वाहनों भी शामिल है. 6 छोटे लोडिंग वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के बाद यह स्पष्ट हो गया कि जिले में बिना दस्तावेजों के वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहें हैं.
वहीं सवाल यह भी खड़ा होता है कि आखिर हादसों के बाद ही जिम्मदारों कि नजर क्यों खुलती हैं? पहले ही इन वाहनों पर कार्रवाई की गई होती तो शायद ये हादसा न होता. अब देखना होगा कि यह कार्रवाई कब तक चलती है या फिर मामला शांत होते ही विभाग की कार्रवाई भी शान्त हो जाएगी.
यात्री बस में लगी थी भीषण आग
अशोकनगर जिले में बीते दिन बालाजी यात्री बस में भीषण आग लग गई थी. यह बस खनियाधाना से इंदौर जा रही थी. आग देखकर स्लीपर बस में बैठी सवारियों में भगदड़ मच गई. हालांकि आग को देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े और बस में सवार यात्रियों को बस से बाहर निकाला, जिससे कारण कोई अनहोनी नहीं हुई. हालांकि यात्री के सामान जलकर राख हो गई थी.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा बिल्डिंग बनकर तैयार, PM मोदी 1 नवंबर को करेंगे उद्घाटन, जानें Assembly के नए भवन की खासियत