विज्ञापन

माँ, माँ चीखता रहा छोटा बच्चा, उसकी ले ली जान, रास्ते में जो भी आया... सबको मारे चाकू

Crime : आदतन शराबी आनंद अक्सर सोनम के साथ मारपीट करता था. सोनम इससे तंग आकर पिछले तीन महीने से पिता के घर रह रही थी.

माँ, माँ चीखता रहा छोटा बच्चा, उसकी ले ली जान, रास्ते में जो भी आया... सबको मारे चाकू
माँ, माँ चीखता रहा छोटा बच्चा, उसकी ले ली जान, रास्ते में जो भी आया... सबको मारे चाकू

MP News in Hindi : चंदेरी के वार्ड नंबर 1 में देर रात एक युवक ने ससुराल पहुंचकर खौफनाक घटना को अंजाम दिया. गर्भवती पत्नी की तलाश में आया युवक जब पत्नी को नहीं ढूंढ पाया तो उसने ससुरालवालों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि बुआ सास और चाचा ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक, चंदेरी के राकेश रैकवार की बेटी सोनम अपने मायके में रह रही थी. सोनम की शादी डेढ़ साल पहले आनंद रैकवार से हुई थी... जो इकोदिया गांव में रहता है. आदतन शराबी आनंद अक्सर सोनम के साथ मारपीट करता था. सोनम इससे तंग आकर पिछले तीन महीने से पिता के घर रह रही थी.

शराब के नशे में पंहुचा बीवी के मायके

मंगलवार रात शराब के नशे में आनंद ससुराल पहुंचा और पत्नी के बारे में पूछने लगा. डर के मारे सोनम छिप गई. इसी दौरान विवाद बढ़ गया और सोनम की मां प्रभा ने पास में रहने वाली बुआ कलावती को बुलाया. बहस बढ़ने पर आनंद ने चाकू निकालकर कलावती पर भी हमला कर दिया.

माँ, माँ चीखता रहा छोटा बच्चा, उसकी ले ली जान

अपनी माँ पर अपने की हमले की आवाज सुनकर उनका 12 साल का बेटा अरविंद मौके पर पहुंचा. लेकिन वहशी आनंद ने उसके सीने में बगू चाकू मार दिया, जिससे मासूम बच्चा रोते-तड़पते वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने चाचा ससुर रामस्वरूप पर भी चाकू से कई वार लगातार  किए गए.

वारदात के बाद लगी भारी भीड़

घटना के बाद मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और गुस्से में आकर आनंद की पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मृतक अरविंद का पोस्टमार्टम चंदेरी के सिविल अस्पताल में किया गया. घायल कलावती, रामस्वरूप और आनंद का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

लव-मैरिज का खौफनाक अंजाम

परिवार वालों के अनुसार, सोनम और आनंद ने डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से ही आनंद की हिंसक प्रवृत्ति के चलते सोनम परेशान थी. इसलिए वह गर्भावस्था में मायके आ गई थी. घटना के बाद एंबुलेंस न मिलने पर थाना प्रभारी मनीष जादौन ने अपनी निजी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस रात एक बजे तक मौके पर मौजूद रही.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

चश्मदीदों की मानें तो, आरोपी पति आनंद अपनी पत्नी की हत्या करने के इरादे से आया था. यदि सोनम सामने आ जाती तो उसके साथ बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन उसके न मिलने के बाद भी आरोपी नहीं रुका और उसने एक मासूम बच्चे की जान लेकर माँ-बाप को बेसहारा कर दिया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close