
MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के जमुनिया गांव से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता तीसरी बार शादी करने के बाद अपनी नई पत्नी को लेकर घर लौटा. लेकिन पिता की तीसरी शादी बेटे को रास नहीं आई. जिसके बाद दोनों में कहासुनी होने लगी. पिता-पुत्र के बीच विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. इस झगड़े में घर को आग के हवाले कर दिया. आग किसने लगाई ? इसे लेकर पिता-पुत्र एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. आगजनी से पूरा घर और सारा सामान जलकर खाक हो गया. बता दें कि 60 साल के विश्राम चक्रवर्ती की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और दूसरी पत्नी को उन्होंने घर से भगा दिया था. अब तीसरी पत्नी को लेकर वह घर पहुंचे तो उनके बेटे और बहू ने इसका कड़ा विरोध किया. बेटे और बहू ने विश्राम से कहा कि वह पुराने घर में रहें लेकिन इस बात पर विश्राम भड़क गए.
ये भी पढ़ें :
सगाई के बाद नहीं हुई शादी ! मंगेतर ने घर में घुसकर युवती को किया किडनैप, देखते रहे सब
घर में आग कैसे लगी ?
झगड़े के बाद गुस्से में विश्राम ने बेटे और बहू को घर से बाहर कर दिया. इसके बाद घर में आग लगा दी गई. आग इतनी तेजी से फैली कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल, कोई इस बात को कबूल नहीं कर रहा है कि आग किसने लगाई ? घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक पूरा घर जल चुका था.
ये भी पढ़ें :
शर्मनाक ! कपड़े उतार कर युवक की पिटाई, हाथ-पैर पकड़ने पर भी नहीं आया तरस
घटना का वीडियो वायरल
इस घटना के बाद विश्राम अपनी तीसरी पत्नी को लेकर भागते हुए नजर आए. इस झगड़े का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विश्राम और उनके बेटे के बीच विवाद देखा जा सकता है. अब दोनों एक-दूसरे पर घर में आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने पिता और बेटे दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि घर में आग किसने लगाई.
ये भी पढ़ें :
विधायक के बेटे और भतीजे पर मारपीट के आरोप ! नहीं आया रौब काम, पुलिस ने लिखी FIR
ये भी पढ़ें :
चेंजिंग रूम में मोबाइल कैमरा ! जैसे-तैसे महिला पहुंची थाने, पुलिस ने सेंटर किया सील