
MP News in Hindi : रतलाम में कुछ मुनाफाखार किसानों को तय कीमत से अधिक पर खाद बेच रहे हैं. इस मामले में अब जिला कलेक्टर राजेश बाथम ने सख्त कदम उठाया है. खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन करवाया और दोषी पाए जाने पर दुकान को सील कर दिया. रतलाम के जावरा में अनोखीलाल एंड संस नाम की दुकान पर 266.5 रुपए कीमत वाले यूरिया खाद के बैग को 360 रुपए में बेचा जा रहा था. किसानों की शिकायत पर कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को किसान बनाकर दुकान पर भेजा. दुकानदार ने अधिक कीमत वसूली, जिसके बाद मामले की पुष्टि होते ही कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें :
पैथोलॉजी के चेंजिंग रूम में मोबाइल कैमरा ! जैसे-तैसे महिला पहुंची थाने, पुलिस ने सेंटर किया सील
कैसे हुई कार्रवाई ?
जावरा SDM त्रिलोचन गौड़ को कालाबाजारी की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर ने कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए. तहसीलदार संदीप इवने, नायब तहसीलदार वैभव जैन, श्रद्धा त्रिवेदी, और पटवारी पंकज राठौर की टीम ने दुकान पर छापा मारा. राजस्व विभाग के कर्मचारी ने किसान बनकर दुकान से यूरिया खरीदा. दुकानदार ने बैग की कीमत 360 रुपए बताई. ये तय कीमत 266.5 रुपए से ज़्यादा थी. मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी भी बुलाए गए, जिन्होंने बयान दर्ज कर पंचनामा बनाया. जांच पूरी होने के बाद दुकान को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें :
विधायक के बेटे और भतीजे पर मारपीट के आरोप ! नहीं आया रौब काम, पुलिस ने लिखी FIR
कलेक्टर ने क्या कहा ?
कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा, प्रशासन की जिम्मेदारी है कि किसानों को उचित दाम पर खाद उपलब्ध कराई जाए. खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जिले के अन्य क्षेत्रों में भी जाँच तेज करने के साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें :
शर्मनाक ! कपड़े उतार कर युवक की पिटाई, हाथ-पैर पकड़ने पर भी नहीं आया तरस
ये भी पढ़ें :
सगाई के बाद नहीं हुई शादी ! मंगेतर ने घर में घुसकर युवती को किया किडनैप, देखते रहे सब