नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में भले ही अभी कुछ वक्त है. लेकिन सोशल मीडिया पर अभी से ही चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है. कुछ दिन पहले लोक गायिका नेहा राठौड़ का एक गाना ‘एमपी में का बा' ने बवाल मचा दिया था. लेकिन अब एमपी की राजनीति में रैप सॉन्ग की एंट्री हुई है. CM शिवराज सिंह के ऑफिस के ट्वीटर ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया गया है.
मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान के ऑफिस के ट्वीटर पेज से एक सॉन्ग शेयर किया गया है. अब ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा रैप सॉन्ग के माध्यम से कहा गया है कि "मेरे प्रिय भांजे और भांजियों अपना मामा आएगा, जो करता सबकी बात है और रखता सबका साथ है. अपना मामा आएगा. इस सरकार जैसा काम ये विपक्ष न कर पाएगा."
मध्यप्रदेश के युवाओं की यही है पुकार...
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 8, 2023
"अपना मामा आएगा" pic.twitter.com/EfbgSrwwCz
बता दें कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद कर दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद चुनाव की प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है.
ये भी पढ़ें :
* ऑस्ट्रेलिया के आकाश में चांद सा चमका भारत का चंद्रयान, नजारे ने जीता लोगों का दिल
* सोशल मीडिया पर छाया Chandrayaan 3, चंदा मामा वी आर कमिंग जैसे पोस्ट के साथ पब्लिक ने पूछा- कहां पहुंचे
* Explainer: चंद्रयान-3 पर कितना आया खर्च? कैसे होगी इसकी निगरानी? यहां जानें आपके हर सवालों के जवाब