विज्ञापन

MP: 9 साल बाद भी अनूपपुर में निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर अधूरा, खामोश जिम्मेदार, लोगों में आक्रोश

Anuppur News: अनूपपुर में रेलवे फ्लाईओवर बीते नौ सालों से निर्माणाधीन है और अब तक कार्य पूरा नहीं हो सका है. निर्माण कार्य के चलते रेलवे फाटक को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिससे अनूपपुर जिला मुख्यालय दो हिस्सों में बंट गया है.

MP: 9 साल बाद भी अनूपपुर में निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर अधूरा, खामोश जिम्मेदार, लोगों में आक्रोश

MP News in Hindi: अनूपपुर जिले का बहुप्रतीक्षित रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज बीते नौ सालों से निर्माणाधीन है, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका है. निर्माण की धीमी गति के कारण यह ब्रिज कछुआ चाल से आगे बढ़ रहा है, जिससे जिले के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

पांच बार हो चुका है भूमि पूजन

इस फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण के लिए अब तक पांच बार भूमि पूजन किया जा चुका है. विधायक, मंत्री, प्रभारी मंत्री से लेकर खुद तात्कालिक मुख्यमंत्री तक इस परियोजना का शिलान्यास कर चुके हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि ब्रिज आज भी अधूरा पड़ा है.

निर्माण कार्य के चलते रेलवे फाटक को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिससे अनूपपुर जिला मुख्यालय दो हिस्सों में बंट गया है.

आम जनता को लगाना पड़ रहा अतिरिक्त चक्कर 

बता दें कि रेलवे लाइन के एक तरफ सिविल अस्पताल, तहसील, जिला न्यायालय और महाविद्यालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थान हैं. तो वहीं दूसरी तरफ बस स्टैंड, संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय और पुलिस लाइन जैसी प्रमुख सरकारी संस्थाएं स्थित हैं. इस वजह से आम जनता को जरूरी कामों के लिए 6 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे समय और पैसे की बर्बादी हो रही है.

इतना लंबा निर्माण कार्य चलने के बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. राहगीरों और वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी नाकाफी साबित हो रही है.

लोगों को हो रही परेशानी

करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं होने से सवाल उठने लगे हैं. आखिर किस कारण से यह महत्वपूर्ण परियोजना नौ सालों से अटकी हुई है? स्थानीय लोगों में इस देरी को लेकर भारी आक्रोश है. आम जनता ने प्रशासन और सरकार से जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है, ताकि आए दिन होने वाली परेशानी से राहत मिल सके.

ये भी पढ़े: तिल भांडेश्वर महादेव मंदिर में CM मोहन ने की पूजा-अर्चना, जानें इस चमत्कारी मंदिर की खासियत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close