Anuppur Rape Case: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 15 वर्षीय नाबालिग के साथ पड़ोसी युवक ने कई बार ज्यादती की, इस खुलासा तब हुआ जब पीड़िता को अचानक पेट दर्द हुआ और जांच में उसके छह माह की गर्भवती होने का पता चला.
पुलिस के अनुसार, घटना कोतमा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां रहने वाली एक नाबालिग को अचानक पेट में तेज दर्द हुआ. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया. जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि लड़की छह महीने की गर्भवती है. यह सुनकर परिवार के होश उड़ गए.
मामले की जानकारी पर पुलिस अस्पताल पहुंची. इसके बाद परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी 19 साल का युवक है जो उसका पड़ोसी है. एक दिन मौका पाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. लड़की के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके डर से पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया.
आरोपी को किया गिरफ्तार
कोतमा थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ धारा 376 (दुष्कर्म) और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें...