विज्ञापन
Story ProgressBack

विदिशा में अमित शाह ने किया वादा- दोबारा सरकार बनी तो लोगों के लिए की जाएगी अयोध्या यात्रा की व्यवस्था

अमित शाह ने उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना सही कदम था या नहीं? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यह दावा करते हुए इसका विरोध किया था कि इसके परिणामस्वरूप कश्मीर में 'रक्त स्नान' हो जाएगा, लेकिन पिछले चार वर्षों से (उस तरह का) कुछ भी नहीं हुआ है.

Read Time: 6 min
विदिशा में अमित शाह ने किया वादा- दोबारा सरकार बनी तो लोगों के लिए की जाएगी अयोध्या यात्रा की व्यवस्था
अमित शाह ने किया अयोध्या यात्रा का वादा

Amit Shah in Bhopal : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को कहा कि अगर भाजपा (BJP) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सत्ता बरकरार रखती है तो उनकी सरकार राज्य के लोगों के लिए अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) में 'दर्शन' की व्यवस्था करेगी. विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा सीट पर एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता अपने बेटे-बेटियों के कल्याण के लिए राजनीति में हैं. शाह ने कहा कि जब वह भाजपा अध्यक्ष थे तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राम मंदिर निर्माण की तारीख पूछते थे. उन्होंने कहा, 'मैं कह रहा हूं कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी.'

वरिष्ठ भाजपा नेता ने रैली में एकत्र लोगों से पूछा कि क्या वे भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर में पूजा करने के लिए अयोध्या जाने के लिए पैसे खर्च करेंगे? उन्होंने कहा, 'इसके लिए पैसे खर्च मत करो. अगर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो वह धीरे-धीरे प्रदेश की जनता के लिए अयोध्या में भगवान राम के दर्शन की व्यवस्था करेगी.' उन्होंने कहा कि यह बात उनकी पार्टी के घोषणा पत्र में भी शामिल है. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. विपक्षी कांग्रेस की ओर से घोषित गारंटी के बारे में शाह ने कहा, 'उन लोगों की क्या गारंटी है जिनके पास अपनी गारंटी नहीं है?'

यह भी पढ़ें : MP का सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटिंग प्रतिशत वाला चुनाव, कांग्रेस को मिली सत्ता लेकिन BJP ने कर दिया खेल

''गरीबी हटाओ' का नारा दिया और गरीबों को ही हटा दिया'

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में मध्य प्रदेश के लिए दो लाख करोड़ रुपए दिए जबकि मोदी सरकार ने नौ वर्षों में मध्य प्रदेश के लिए 6.35 लाख करोड़ रुपए प्रदान किए, इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के तहत पांच लाख करोड़ रुपए भी प्रदान किए गए. शाह ने कहा कि कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ' का नारा दिया, लेकिन इसके बजाय उन्होंने गरीबों को हटा दिया. उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश में, 93 लाख किसानों के बैंक खातों में 6,000 रुपए प्रति वर्ष की दर से 21,000 करोड़ रुपए जमा किए गए. मैं आज आपको भाजपा सरकार चुनने के लिए कह रहा हूं... यह डबल इंजन सरकार (केंद्र और भाजपा की) राज्य में इसे 6,000 रुपए से 12,000 रुपए तक करने जा रही है.'

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

शाह ने यह भी कहा कि राज्य में पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त है और भाजपा के सत्ता में पुन: आने पर इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए तक किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'जहां एक तरफ वंशवादी पार्टी कांग्रेस है, वहीं दूसरी तरफ देश की रक्षा के लिए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा है.' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2003 में भाजपा सरकार के गठन से पहले, मध्य प्रदेश का नेतृत्व ‘श्री बंटाधार' दिग्विजय सिंह के पास था, जिन्होंने अपने 10 साल के शासन के दौरान मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य में बदल दिया. उन्होंने कहा, 'भाजपा ने मप्र में सत्ता में रहने के 18 वर्षों में राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकाला है और इसे बेमिसाल (अद्वितीय) मध्य प्रदेश बना दिया है.' उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में भाजपा मध्य प्रदेश को बेमिसाल से सर्वोत्तम बनाएगी.

कांग्रेस पर लगाया परिवारवाद का आरोप

शाह ने दावा किया कि मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह चाहते थे कि उनके बेटे राज्य के मुख्यमंत्री बनें, जबकि (पूर्व कांग्रेस प्रमुख) सोनिया गांधी चाहती हैं कि उनके बेटे राहुल बाबा प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने कहा, 'क्या जो लोग अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति में हैं, वे मध्य प्रदेश या देश का भला कर सकते हैं? यह केवल मोदी की भाजपा और उनके देशभक्तों के समूह द्वारा किया जा सकता है.'

यह भी पढ़ें : MP Elections: लाखों के कपड़े पहनने वाले, क्या समझेंगे गरीबी? बसपा प्रत्याशी ने विपक्ष पर दिया बयान 

जनता से पूछा- क्या 370 हटाना ठीक था?

शाह ने आगे कहा कि जब कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई, तो मध्य प्रदेश का बजट (आकार) 23,000 करोड़ रुपए था, जिसे भाजपा सरकार ने बढ़ाकर 3.14 लाख करोड़ रुपए कर दिया. शाह ने उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना सही कदम था या नहीं? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यह दावा करते हुए इसका विरोध किया था कि इसके परिणामस्वरूप कश्मीर में 'रक्त स्नान' हो जाएगा, लेकिन पिछले चार वर्षों से (उस तरह का) कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल किया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close