विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 05, 2023

अल्पसंख्यक तुष्टीकरण में डूबी कांग्रेस... अमित शाह का दावा- MP चुनाव में जीतेंगे 150 से ज्यादा सीटें

अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने आदिवासी भाई-बहनों के लिए पेसा कानून को धरातल पर उतारा है. शाह ने कहा कि आदिवासी कल्याण के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक नया रास्ता पूरे देश को दिखाया है.

Read Time: 4 min
अल्पसंख्यक तुष्टीकरण में डूबी कांग्रेस... अमित शाह का दावा- MP चुनाव में जीतेंगे 150 से ज्यादा सीटें
अमित शाह ने जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाई हरी झंडी

मंडला : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण में डूबे रहने का आरोप लगाया और कहा कि इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आदिवासियों, दलितों, गरीबों और पिछड़े वर्गों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करती है. शाह ने मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र के मंडला में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही. गृह मंत्री ने कहा, 'संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश की तिजोरी पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यकीकरण में डूबी रही. लेकिन जब वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तो उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों की सरकार है.'

उन्होंने कहा, 'एक ओर कांग्रेस कहती है कि देश की तिजोरी पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि देश के खजाने पर हमारे आदिवासियों एवं गरीबों का अधिकार है.' शाह ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए जल, जंगल और जमीन के अधिकार की सिर्फ बातें की, लेकिन मोदी ने जल, जंगल और जमीन के साथ सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास को जोड़कर आदिवासियों का कल्याण किया. उन्होंने कहा, 'मैं आज कमलनाथ और मिस्टर बंटाधार (दिग्विजय सिंह) से पूछने आया हूं, जब कांग्रेस की सरकार थी तब आदिवासी कल्याण के लिए बजट कितना था?'

यह भी पढ़ें : PM मोदी 14 को आएंगे सागर के बीना, बीपीसीएल में पेट्रोकेमिकल परिसर का करेंगे भूमिपूजन

दिग्विजय सिंह को बताया 'मिस्टर बंटाधार'
शाह ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार में आदिवासियों के लिए 24,000 करोड़ रुपए का बजट था, जबकि मोदी सरकार ने 1.19 लाख करोड़ रुपए का बजट दिया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक देश पर राज किया लेकिन किसी आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति नहीं बनाया, जबकि मोदी एवं भाजपा ने गरीब परिवार की बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का काम किया है.

शाह ने कहा, 'आज हम जनजाति समाज से आशीर्वाद मांगने आए हैं. मिस्टर बंटाधार (दिग्विजय सिंह) मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर छोड़ गए थे. 20 साल में भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों ने विशेषकर हमारे शिवराज सिंह चौहान ने इसे बेमिसाल प्रदेश बनाने का काम किया है.'

यह भी पढ़ें : पवित्र नगरी मैहर बना प्रदेश का 55 वां जिला, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान

'चुनाव में 150 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा'
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने आदिवासी भाई-बहनों के लिए पेसा कानून को धरातल पर उतारा है. शाह ने कहा कि आदिवासी कल्याण के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक नया रास्ता पूरे देश को दिखाया है. अमित शाह ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा 150 से अधिक सीटें जीत कर फिर से सत्ता में काबिज होगी. उन्होंने कहा, 'मैं आज दावे से कहने आया हूं. 'मिस्टर बंटाधार' (कांग्रेस नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह) और 'करप्शननाथ' (मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ) दोनों सुन लो, जिस दिन 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष इस जन आशीर्वाद का समापन होगा, उसी दिन तय हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में 150 से अधिक सीटों के साथ भाजपा विजयी होगी.'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close