Amarwara Bypolls: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे तक 52.12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. उपचुनाव के लिए अमरवाड़ा विधानसभा में कुल 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
कांग्रेस के लिए अमरवाड़ा उपचुनाव एक बड़ा मौका
पूर्व कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के ऐन लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने औऱ विधायक पद से इस्तीफा देने से खाली हुई अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग उपचुनाव करवा रही है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार का सामना करने वाली कांग्रेस के लिए अमरवाड़ा उपचुनाव एक बड़ा मौका है.
अमरवाड़ा सीट पर 3 बार विधायक चुने गए हैं कमलेश शाह
गौरतलब है अमरवाड़ा उपचुनाव में राजा वर्सेज महाराज की है. तीन बार अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुने गए भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह की जीत पक्की मानी जा रही है. हर्रई जागीर राज घराने के कमलेश शाह 2013 से यहां से विधायक हैं.
आदिवासी बहुल अमरवाड़ा सीट पर कमलेश शाह की जीत पक्की?
आदिवासी बहुल अमरवाड़ा विधानसभा सीट पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सांसद और बेटे नकुलनाथ का गढ़ है. आदिवासी वर्ग के आरक्षित अमरवाड़ा सीट पर राजवंश होने के नाते कमलेश शाह को वर्चस्व प्राप्त है.यही कारण है कि अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भी उनकी जीत पक्की मानी जा रही है.
उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला
कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह इनवाती है, जो कुंड दरबार से ताल्लुक रखते हैं. पिछले 200 सालों से आंचल कुंड दरबार को धीरेन शाह के पूर्वजों ने स्थापित किया था. इस अंचल के लोगों में आंचल कुंड दरबार के प्रति गहरी आस्था है, जहां कभी बाबा धूनी वालों ने भी तपस्या की थी. धीरेन शाह भाजपा प्रत्याशी को दे सकते हैं कड़ी टक्कर दे सकते हैं.
केंद्रीय सुरक्षा बलों की तीन कंपनियों सहित पुलिस बल तैनात
अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहां केंद्रीय सुरक्षा बल की तीन कंपनियाें के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने बताया है किे अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में कुल दो लाख से अधिक मतदाता हैं, जहां कुल 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-निर्मला भूरिया का अमरवाड़ा जीत का दावा, बोलीं- 'अमरवाड़ा उपचुनाव भारी मतों से जीतेगी बीजेपी'