'अब आसान नहीं है काला कोट पहनना', सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद MP में ये नियम लागू

MP News: अब अधिवक्ता बनने के लिए आवेदन करने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है. यदि किसी आवेदक के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित पाया गया तो उसकी पूरी जानकारी दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करनी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अब अधिवक्ता बनना पहले से ज्यादा कठिन हो गया है, क्योंकि एमपी स्टेट बार काउंसिल ने अधिवक्ताओं के नामांकन से संबंधित नियमों में कसावट कर दी है. यह बदलाव सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत किया गया है, जिसका पालन करते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 25 सितंबर को नई अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के अंतर्गत विधि महाविद्यालयों और अधिवक्ता बनने के इच्छुक लोगों के लिए कुछ नए दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं, जिनका पालन अनिवार्य होगा.

वकील बनने से पहले देना होगा आपराधिक रिकॉर्ड 

इन नए नियमों के तहत सबसे बड़ा बदलाव यह है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले विधि स्नातकों को अब अधिवक्ता के रूप में नामांकित नहीं किया जाएगा. इसका मतलब है कि किसी भी विधि स्नातक को वकील बनने के लिए अपने आपराधिक रिकॉर्ड को साफ रखना होगा.

Advertisement

पुलिस वेरिफिकेशन अब हो गया अनिवार्य

स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राधेलाल गुप्ता और वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी ने बताया कि अब अधिवक्ता बनने के लिए आवेदन करने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है. यदि किसी आवेदक के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित पाया गया तो उसकी पूरी जानकारी दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करनी होगी.

Advertisement

शैक्षणिक दस्तावेजों की होगी बारीकी से जांच

इसके अलावा विधि छात्रों की शैक्षणिक उपस्थिति को भी अहमियत दी जा रही है. सभी विधि महाविद्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्र नियमित रूप से अपनी पढ़ाई में उपस्थित रहे हैं. इसके साथ ही आवेदकों के शैक्षणिक दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच की जाएगी ताकि कोई फर्जी दस्तावेज के आधार पर वकील न बन सके. यह सभी नए दिशा-निर्देश इस बात को ध्यान में रखते हुए लागू किए गए हैं कि वकालत जैसे नोबल प्रोफेशन में गुणवत्ता बनी रहे और केवल योग्य उम्मीदवारों को ही इस पेशे में प्रवेश मिले. इन सख्त नियमों के कारण अब अधिवक्ता बनने की प्रक्रिया अधिक कठिन और जांचपूर्ण हो गई है, जिससे समाज में वकीलों की प्रतिष्ठा और इस पेशे की गुणवत्ता दोनों बनी रहेंगी.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP Monsoon 2024: मध्य प्रदेश से कब होगी मानसून की विदाई? यहां जानें सही डेट

Topics mentioned in this article