
Advaita Folk Museum: मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में 2195 करोड़ रुपये की लागत से ‘अद्वैत लोक संग्रहालय' का निर्माण किया जाएगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 2195 करोड़ रुपये की मंजूरी सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में इंदौर में आयोजित कैबिनेट बैठक में दी गई है. सरकार के इस फैसले पर अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने खुशी जाहिर की है.
‘अद्वैत लोक संग्रहालय' को लेकर अक्षय कुमार ने CM मोहन की तारीफ की
एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा ओंकारेश्वर में इस अद्वैत लोक संग्रहालय के निर्माण की शानदार पहल के बारे में पता चला, ताकि आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य जी के संदेश का प्रसार किया जा सके. हमारे उपनिषदिक ज्ञान की विरासत को पुनर्स्थापित करने के लिए आपको और अधिक शक्ति मिले.'
Got to know of this brilliant initiative by CM of Madhya Pradesh @DrMohanYadav51 ji to build this incredible Advait Lok Sanghralay in Omkareshwar to spread the message of Aadya Jagadguru Shankaracharya ji. More power to restoring the legacy of our Upanishadic wisdom! pic.twitter.com/ZLQBZsf6k3
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 23, 2025
अद्वैत लोक के प्रमुख आकर्षण, आचार्य शंकर के जीवन-दर्शन को समर्पित
ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर की ज्ञान स्थली पर ‘अद्वैत लोक संग्रहालय' के निर्माण के लिए मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में 2195 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई है. इसके तहत अद्वैत लोक (संग्रहालय), आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदान्त संस्थान, अद्वैत निलयम, परियोजना सूचना केंद्र, शंकर सेतु और अभय घाट का निर्माण किया जाएगा. बता दें कि यह संग्रहालय भारत की सांस्कृतिक विरासत, अद्वैत वेदांत दर्शन और आचार्य शंकर के जीवन-दर्शन को समर्पित होगा.
ये भी पढ़े: Tendu Fruit Benefit: MP-छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के लिए 'सोना' है तेंदूफल, आमदनी और सेहत का है खजाना