
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) के अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह नागेश (Gajendra Singh Nagesh) गंदगी से नफरत और सफाई को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. मामला है जब वो एक माड़ा स्थित पुराने हनुमान मंदिर (Hanuman temple) में चल रहे हरि कीर्तन के समापन अवसर पर आयोजित भंडारे में पहुंचे थे.

इस दौरान अपर कलेक्टर को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा. जगह-जगह गंदगी पड़ी मिली तो अपर कलेक्टर ने अपने हाथों से ही मंदिर परिसर पर बिखरा कचरा उठाया और सफाई करने लगे.

इस घटना को जिसने भी देखा सब हैरान रह गए, इसके बाद अधिकारी से लेकर ग्रामीण तक मंदिर परिसर में फैली गंदगी को साफ करने में जुट गए.
ये भी पढ़ें- BJP-कांग्रेस मतगणना की तैयारियों को लेकर एक्टिव, प्रत्याशियों और काउंटिंग एजेंट को दे रहे ट्रेनिंग

सफाई के बाद जिला पंचायत सीईओ यानी अपर कलेक्टर ने वहां पर उपस्थित पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर की ऐतिहासिक स्थित केंद्र को ध्यान में रखते हुये यहां पर उसी के आधार पर सौंदर्यीकरण कराया जाये. शिलालेख की पट्टिका सुंदर और सुस्पष्ट लिखवाया जाये. इसके अलावा मंदिर परिसर में कूड़े दान रखने का भी निर्देश दिया.

मंदिर परिसर में फैली सिंगल यूज पॉलीथिन को लेकर नाराजगी भी वक्त की. दुकानदारों को सिंगल यूज पॉलीथिन न बेचने की हिदायत भी दी. अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह नागेश (Gajendra Singh Nagesh) पहले भी अपने सफाई अभियान के कारण चर्चा बटोर चुके हैं.

बताया जा रहा है कि सिंगरौली (Singrauli) जिले के माड़ा हनुमान मंदिर में एनआरएलएम के द्वारा 24 घंटे का हरिकीर्तन कराया गया था, जहां समापन के दौरान जिला पंचायत के जिला सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश भी पहुंचे, लेकिन मंदिर परिसर के अंदर चारों ओर नारियल का छिलका, पॉलीथिन और अन्य कूड़ा कचरा फैला था, जिसे देखकर वह नाराज हो गये. इसके बाद वह खुद ही सफाई करने में जुट गए .