विज्ञापन

छत्तीसगढ़ से आकर MP में खिला रहे थे Online Satta, एक करोड़ के लेखा-जोखा के साथ आठ आरोपी गिरफ्तार

Action On Online Satta: छत्तीसगढ़ के भिलाई से आकर सागर में कुछ आरोपी आकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे. पुलिस को जैसे जानकारी मिली तो जिले की पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

छत्तीसगढ़ से आकर MP में खिला रहे थे Online Satta, एक करोड़ के लेखा-जोखा के साथ आठ आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ से आकर एमपी में यहां खिला रहे थे Online Satta, आठ आरोपी गिरफ्तार, देते थे ये लालच.

MP Police Action On Online Satta: सागर पुलिस के द्वारा लगातार जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सागर की मोती नगर पुलिस ने इंटर स्टेट ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस को सूचना मिली थी सागर के शनिचरी पर छत्तीसगढ़ के भिलाई कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं...

शनिचरी स्थित मकान पर पड़ी रेड

इसके बाद पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए सागर निवासी संतोष जैन को पकड़ा था, संतोष जैन से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने बताया शनिचरी स्थित मकान में उसके अन्य सहयोगी द्वारा ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अलग अलग खेलों पर लोगों से सट्टा संचालित कर रहे हैं, पुलिस ने शनिचरी स्थित मकान पर रेड कार्रवाई की तो 8 लोगों को गिरफ्तार किए गए. ये सभी भिलाई के रहने वाले हैं.

दो से तीन गुना लाभ देने का देते थे लालच

पूछताछ करने पर सभी ने आनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अवैध सट्टा संचालित करना बताया. फर्जी तरीके से दो से तीन गुना लाभ देने की लालच देकर सट्टा लगाने के लिए प्रलोभित करते थे. पुलिस ने आरोपियों के मकान की तलाशी ली, तो आरोपी से 22 मोबाइल फोन,03 लैपटॉप, 19 पासबुक, 13 चेकबुक, 26 एटीएम सहित करीब 05 लाख रुपये की जब्त की गई. वहीं, करीब एक करोड़ रुपए का हिसाब किताब की बरामद हुआ. वहीं, आरोपियों के खिलाफ सट्टा अप के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है. घटना का मुख्य आरोपी अमन जैन नमक मंडी थाना कोतवाली सागर का फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- हर ट्रेन में बढ़ाई जाएगी जनरल कोचों की संख्या, रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने दी ये बड़ी जानकारियां

ये ऐप बनाकर खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा

कार्रवाई के दौरान लोटस गेमिंग एप के तहत सट्टा खिलाने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें से सात आरोपी छत्तीसगढ़ भिलाई के रहने वाले हैं,जो सागर के एक मकान में रहकर ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम कर रहे थे. इनके पास से मोबाइल ,लैपटॉप सहित नगदी बरामद हुई. आगे पूछताछ की जा रही है...

ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में अचानक फुफकारने लगा कोबरा, नजर पड़ते ही गाड़ी में मच गई अफरातफरी, वीडियो में देखें पूरा नजारा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Triple Talaq का अनोखा मामला आया सामने, शौहर ने बीवी को इस तरह भेजा तलाक ...
छत्तीसगढ़ से आकर MP में खिला रहे थे Online Satta, एक करोड़ के लेखा-जोखा के साथ आठ आरोपी गिरफ्तार
Train Derailment attempt to attack Army Special Train with fog detonator RPF starts investigation in Burhanpur
Next Article
Train Accident: फॉग डेटोनेटर की मदद से Army Special Train को उड़ाने की थी कोशिश, RPF ने शुरू की जांच
Close