
MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक 19 वर्षीय छात्रा के साथ दोस्त ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी के भाई और दोस्त भी यहां थे. इन लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. उसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हुआ. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को इस हद तक परेशान कर लिया कि वह अपने फूफा के घर में रखे रुपये छिप-छिपकर आरोपियों को देने लगी. 22 लाख रुपये छात्रा से ऐंठ लिए. उसके बाद भी ओर रुपये की मांग की, तब छात्रा ने परिजनों को बताया. परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को दबोच लिया है, और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है.
कमरे में ले गया और धमकाकर दुष्कर्म किया
दरअसल, भिंड जिले के गोरमी की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा ग्वालियर के गोले का मंदिर इलाके में पढ़ाई कर रही है. उसके घर के पास ही लवकुश गुर्जर रहता है. लवकुश ने छात्रा से दोस्ती कर ली. उसके बाद फोन पर छात्रा से बात करने लगा. एक दिन छात्रा घर पर अकेली थी, तभी लवकुश अपने भाई सचिन गुर्जर, दोस्त इंद्रजीत और वीरेंद्र गुर्जर के साथ घर पहुंच गया. छात्रा को जबरन कमरे में ले गया और धमकाकर दुष्कर्म किया.
पीड़िता को वीडियो के आधार पर करने लगे ब्लैकमेल
छात्रा ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी. उसके भाई सचिन और इंद्रजीत ने वीडियो बना लिया. फिर इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगे, और अलग-अलग बार में 22 लाख रुपये ले लिए. छात्रा के फूफा जमीन कारोबारी हैं. इसलिए घर की तिजोरी में काफी पैसा रखा रहता था. छात्रा छिपकर यही पैसा आरोपियों को देती रही.
ये भी पढ़ें- जमीन से नहीं मिलता कॉल, टंकी पर चढ़कर करते हैं बात ! कावेली गांव की कहानी हैरान करने वाली
एफआईआर दर्ज
पैसे की मांग ही खत्म नहीं हुई, तो छात्रा ने परिजनों को बताया. बीते रोज इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि छात्र और उसके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोच लिया है और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही छात्रा से ब्लैकमेल की गई राशि भी पुलिस आरोपियों से वसूलने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें- "शादी से पहले नक्सलियों की करवाई जाती है नसबंदी"- अमित शाह को सुनाई पूर्व माओवादियों ने आपबीती