
Action On Rape And Murder Case : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में करीब सालों पहले हुई हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कतारी कोना नाला के पास छत्त-विक्षत हालत में मिले लाश मिली थी. वारदात के आरोपी को 1 साल बाद पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने मेला दिखाने गई युवती के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मृतका के विरोध करने पर आरोपी बेरहमी से हत्या कर जंगल किनारे फेंक दिया था, और उसी समय से फरार चल रहा था. वहीं, अब पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
परिजनों दर्ज कराया था गुमशुदगी का मामला
दरअसल, जिले के कुसमी थाना क्षेत्र इलाके के चैनपुर निवासी मंदा पैकरा थाना कुसमी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 18 वर्षीय लड़की 6 नवंबर साल 2023 को मेला देखने गई थी. तब से उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा था. घरवाली मेला सहित आस-पड़ोस रिश्तेदार अन्य जगहों पर जाकर खोजबीन की.
टुकड़ों में बिखरा पड़ा हुआ था शव
लेकिन कहीं मृतका का पता नहीं चल पाया, तब थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं 23 नवंबर 2023 को संबंधित थाना क्षेत्र इलाके के कतारी कोना गांव के जंगल किनारे नाले के पास कई हिस्सों में एक शव मिला. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस टीम शव के स्थान पर पहुंची. अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया.
ये भी पढ़ें- सीधी एसपी ने लौटाई 173 चेहरों की रौनक,1 साल बाद असली मालिकों तक पहुंचा गुमशदा मोबाइल
रवि शंकर पैकरा पर हुआ था पुलिस को संदेह
गवाहों से पूछताछ की गई, तो रवि शंकर पैकरा नामक युवक पर पुलिस को संदेह हुआ. फिर संदेह के आधार पर युवक को पुलिस ने पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कार्य करना स्वीकार किया. बताया कि मेला देखने के बाद टेंपो से घर आ रही थी. इसी दौरान जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं पहले से ही मृतका के साथ अवैध संबंध था. इस बार भी मृतिका विरोध कर रही थी, लोगों को सारी बात बताने की बात कह रही थी. इसी कारण हत्या जैसी घटना को अंजाम देना उचित समझा, और उसकी हत्या कर दी. वहीं, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Fake Gawah: 100-100 केस में एक गवाह, ऐसे Witness ग्वालियर के हर थाने में मिलते हैं थोक के भाव!