MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) को लेकर शह और मात का खेल शुरू हो चुका है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रहे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने 230 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं पार्टी ने विंध्य क्षेत्र में आम उम्मीदवारों के बजाय खास को तरजीह देकर दाव पर लगाया है. दरअसल, विंध्य क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) ने जितने भी उम्मीदवारों को मैदान में उतारे हैं, सारे खास और करोड़पति हैं.
इस बार नहीं मिल पाईं AAP में आम को जगह
जहां आप पार्टी 'आम आदमी' की बात करती है, लेकिन इस बार वास्तविकता कुछ और ही नजर आ रही है. सभी के पास बेहिसाब संपत्ति हैं. वहीं इस बार आम आदमी पार्टी से करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं. दरअसल, इस क्षेत्र से जितने भी प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं उसमें से कोई बिल्डर मैदान में है तो कोई ठेकेदार, कोई लैंडलॉर्ड. वहीं इस बार आम आदमी पार्टी में आम आदमी को जगह नहीं मिल पाई है.
यहां देखें उम्मीदवारों के कुल संपति-
इस बार आम आदमी पार्टी ने जिले के हॉट सीट यानी देवतालाब विधानसभा सीट (Deotalab Assembly constituency) से दिलीप सिंह गुड्डू को मैदान में उतारा है, जबकि मऊगंज विधानसभा से उमेश त्रिपाठी मैदान में हैं.
कोई भी उम्मीदवार नहीं हैं संपत्ति से कमजोर
आम आदमी पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में खूब जोर लगाया है. मध्य प्रदेश में आप की नजर हैं. अधिकांश सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. मऊगंज जिले की दोनों विधानसभा सीटों मऊगंज और देवतालाब पर प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद शुक्रवार को सभी ने नामांकन दाखिल कर लिया है. वहीं नामांकन दाखिल करने के साथ ही इनके शपथ पत्र ने संपत्तियों को सार्वजनिक कर दिया है. इस बार कोई भी प्रत्याशी सम्पत्ति से कमजोर नहीं है. साथ ही आम लोगों की बात करने वाली पार्टी इन सीटों पर आम को जगह नहीं दी है.
ये भी पढ़े: 19 दिन में दूसरी बार ग्वालियर आ रहे अमित शाह, क्या BJP को सता रहा ‘हार' का डर?