MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले के एक स्कूल में अचानक आग लग गई. इसके बाद यहां भगदड़ मच गई. जिस स्कूल में आग लगी, वहां समर कैंप (Summer Camp) चल रहा था. जिसकी वजह से यहां बहुत सारे बच्चे मौजूद थे. दरअसल, स्कूल के नीचे खड़ी इ स्कूटी (E Scoty catch Fire) अचानक आग की चपेट में आ गई. जिस स्कूल में आग लगी वहां समर कैम्प चल रहा था जिसमे बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे.
प्राइवेट स्कूल की घटना
आग लगने की यह घटना ग्वालियर पड़ाव थाना इलाके में स्थित शांति नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में लगी. इसमें समर कैंप चल रहा था. यहां शामिल होने आए बच्चों में से एक की इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई. यह गाड़ी गैलरी में रखी थी, जिसमें आग की तेज लपटें निकलने से रास्ता बंद हो गया. हालांकि, आसपास के लोगों के सूझबूझ से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें :- Viral Video: रिश्वतखोरी का वीडियो आया सामने, बोला ऊपर तक पहुंचाना पड़ता है, कमिश्नर ने लिया ऐसा एक्सन