जरा सी लापरवाही किस तरह जान पर बन आती ,है यह नजारा एक बार फिर इंदौर के एक पिकनिक स्पॉट सिमरोल में देखने को मिला. एक बोहरा परिवार पिकनिक मनाने रविवार को गया हुआ था तभी कुंड के पास कार रुकने के बजाय आगे गई और कुंड में गिर गई. यह तो अच्छा हुआ कि आसपास अन्य युवक टिकट बना रहे थे. जिन्होंने कार के पास पहुंचकर दंपत्ति और उनके बच्चों की जान बचाई.
रविवार को परिवार के साथ इंदौर जिले के राव के पास ग्राम बीजलपुर के रहने वाले तैयब अली बोहरा का परिवार पिकनिक मनाने इंदौर से लगभग 20 किलोमीटर दूर सिमरोल के जंगलों में गया हुआ था. वहीं एक पिकनिक स्पॉट पर कुंड में अचानक कार गिर गई. जिसके बाद वह आसपास पिकनिक मना रहे अन्य युवकों द्वारा कार के पास पहुंचकर इस परिवार की जान बचाई गई.
जरा सी लापरवाही पड़ी भारी, कार फिसलकर कुंड में गिरी, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप#NDTVMPCG #MadhyaPradesh pic.twitter.com/uEZGojLZX3
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) August 7, 2023
अगर युवक समय रहते कार के पास पहुंचकर रहने नहीं निकालते और कुंड में पानी कम नहीं होता तो 4 लोगों की जान जा सकती थी. सिमरोल के नजदीक लोदिया कुंड मैं यह हादसा हुआ है. वहीं पर बने एक वाटरफॉल के कॉर्नर पर गाड़ी खड़ी करते समय आगे डाल होने से गाड़ी कुंड में गिर गई. इस मामले में सिमरोल के थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि हमारे पास भी सोशल मीडिया के माध्यम से सोमवार को ही वीडियो पहुंचा और जब पता लगाया गया तो पता चला कि बिजलपुर का परिवार था जो पिकनिक मनाने आया था.