विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 15, 2023

चुनावों में खपाने के लिए लाया गया हथियारों का जखीरा, पुलिस को बरामद हुई 15 पिस्टलें 

आगामी चुनावों के मद्देनजर हथियार तस्करों का गोरखधंधा अपने चरम पर है. इसी कड़ी में अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा आज पुलिस के हाथ लगा है. खबर के मुताबिक, पुलिस को इसकी निशानदेही पर अब तक 15 अत्याधुनिक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हो चुका है.

Read Time: 5 min
चुनावों में खपाने के लिए लाया गया हथियारों का जखीरा, पुलिस को बरामद हुई 15 पिस्टलें 
(पुलिस को बरामद हुई 15 पिस्टलें)

आगामी चुनावों के मद्देनजर हथियार तस्करों का गोरखधंधा अपने चरम पर है. इसी कड़ी में अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा आज पुलिस के हाथ लगा है. खबर के मुताबिक, पुलिस को इसकी निशानदेही पर अब तक 15 अत्याधुनिक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हो चुका है. गौरतलब है कि चुनाव से पहले हथियारों की तस्करी की खबरें भी तेज हो गई है. बीते दिनों भी खबर आई थी कि ग्वालियर पुलिस गैर कानूनी हथियारो के तस्करों को पकड़ने के लिए बड़ा अभियान चला रही है. जहां पर पूरे जिले से पुलिस को चार दर्जन से ज्यादा अवैध कट्टे, तमंचे, पिस्टल और रिवाल्वर बरामद हुए हैं व पुलिस ने करीब तीन सौ से ज्यादा संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है. आइए आपको ताजा मामला बताते हैं: 

पुलिस ने दी मामले की जानकारी 

इस मामले में SP राजेश चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि  विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने ऐसे लोगों पर निगाह रखी जा रही है, जो माहौल बिगाड़ सकते हैं. सभी सीएसपी और थाना प्रभारियों को टास्क दिया कि वे अपने-अपने इलाके में चिन्हित किए गए ऐसे बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दें. साथ ही  अभियान चलाकर अवैध हथियार व अवैध शराब/मादक पदार्थ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही हैै. इसके तहत पुलिस ने कुछ लोगों को राउंड अप किया गया था. उनसे पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद हथियार तस्करों के खिलाफ जाल बिछाया गया. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही के आधार पर क्राईम ब्रांच की टीम को बड़वानी जिले में भेजा गया था. 

पुलिस को मिली थी खुफिया जानकारी 

SP के अनुसार, क्राईम ब्रांच की टीम को सैंधवा में रैकी के दौरान सूचना मिली थी कि एक तस्कर ग्वालियर-भिंड के लिए अवैध हथियार की खेप लेकर रवाना हो गया है. जानकारी मिलने के बाद क्राईम ब्रांच की टीम उसका पीछा करते हुए ग्वालियर तरफ आई. जिसके बाद आज फिर क्राईम ब्रांच की टीम को खुफिया जानकारी मिली कि ग्वालियर बस स्टैंड आश्रय स्थल के पास सैंधवा से आया एक हथियार तस्कर (सिकलीगर) एक प्लास्टिक के सफेद थैले में अवैध हथियार लेकर बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. 

Latest and Breaking News on NDTV

हथियार के साथ तस्कर को किया काबू 

पुलिस टीमों को मुखबिर की तरफ से जो हुलिया बताया गया था ठीक उसी तरह का एक शख्स ग्वालियर बस स्टैंड आश्रय स्थल के पास सफेद रंग का थैला लिए खड़ा दिखा. पुलिस को देखते ही शख्स भागने की कोशिश करने लगा लेकिन सतर्क टीमों ने मौके पर संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पकड़े गये तस्कर की तलाश पर उसकी कमर में एक लोडेड 32 बोर की पिस्टल खुरसी मिली. साथ ही उसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें 32 बोर की 14 पिस्टलें मिली. 

दस हजार में बेचते है पिस्टल

SP ने बताया कि पुलिस टीम को पकड़े गए तस्कर से मिली अवैध 32 बोर की 15 पिस्टल एवं राउंड के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इन हथियारों को शाहपुर जिला बड़वानी से लेकर आया था और इन्हें ग्वालियर-भिंड में सप्लाई करने के लिए आया था. गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह खुद और अपने कुछ साथियों की मदद से अवैध पिस्टल व कट्टा बनाता है. इसे बनाने में उसका 4 हजार का खर्चा आता है. जिसके बाद वह पिस्टल को 10 से 15 हजार रूपये में बेचता है. 

हथियार देते समय चेहरा छुपाकर रखते हैं

पकड़े गए आरोपी ने बताया कि ग्वालियर, भिंड , मुरैना के तस्कर जब अवैध हथियार सैंधवा लेने के लिए आते हैं तो उन्हें एक पिस्टल 8 से 12 हजार की रेट में देते हैं. पकड़ा गया तस्कर हथियार बेचते समय अपना चेहरा छिपाकर रखता था. पुलिस टीम को पूछताछ में पकड़े गये तस्कर ने बताया कि वह पहले भी अवैध हथियार की सप्लाई कर चुका है. जिसके बाद उसके आपराधिक रिकॉर्ड व उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी ली जा रही है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें- ग्वालियर: भाई की हत्या की धमकी देकर नाबालिग का अपहरण कर किया रेप


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close