
शिवपुरी में दो बड़े उद्योग लगाने के लिए प्रशासन को बड़ी कार्रवाई अंजाम देनी पड़ी. प्रशासन ने सोमवार को 81 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमणकारियों से खाली करवाया है. 250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दो बड़े उद्योग केंद्र इस जमीन पर लगाए जाएंगे. इनसे लगभग 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा. जमीन उद्योग कंपनियों को सौंप दी है. इसे शिवपुरी प्रशासन की अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है, जबकि इलाके में अतिक्रमण कर मकान बना कर रह रहे लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है.
सीएम यादव प्रदेश में ला रहे हैं निवेश
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव लगातार मध्य प्रदेश में निवेश लाने के लिए देश-विदेश की यात्राओं मैं व्यस्त रहकर उद्योग-धंधे मध्य प्रदेश में विकसित करना चाहते हैं. इसी के चलते शिवपुरी में दो औद्योगिक इकाइयों का प्रस्ताव है. इसे बड़ी औद्योगिक कंपनियां विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं. इसके लिए 81 हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा था.
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील अंतर्गत ग्राम कालागढ़ स्थित 81 हेक्टेयर सरकारी जमीन उद्योग विभाग के लिए दी है.
पहली बार जिले में इंडस्ट्री के लिए आवंटन
बता दें कि अब तक जिले में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग ही अधिकतर स्थापित हुए हैं. यह पहली बार है जब जिले में दो बड़ी इंडस्ट्री की स्थापना के लिए जमीन का आवंटन किया गया है. औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग ने कालागढ़ गांव की भूमि पर मेसर्स सुपरकट वेल्डिंग इंडस्ट्रीज और मेसर्स एमआरबी इंजीनियरिंग को आवंटन किया गया है.
ये दो कंपनियां करेंगी निवेश
सुपरकट वेल्डिंग इंडस्ट्रीज 130 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, इससे 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं, एमआरबी इंजीनियरिंग 125 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे लगभग 450 लोगों को रोजगार का मार्ग खुलेगा. इन इकाइयों में इंजीनियरिंग इंस्ट्रूमेंट्स का उत्पादन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Jagdeep Dhankhar Resignation: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला