Free Scooty Scheme in MP: मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, मोहन सरकार सरकार ने प्रदेश के 7,900 प्रतिभाशाली छात्रों को नि:शुल्क ई-स्कूटी देने का ऐलान कर दिया है. इन छात्रों को बुधवार, 5 फरवरी को ई-स्कूटी दिया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद 5 फरवरी को विद्यार्थियों को स्कूटी बांटेंगे.
MP के 7900 छात्रों को मिलेगी फ्री में स्कूटी
2023-24 शैक्षणिक सत्र के टॉपर पिछले एक साल से इस योजना का इंतजार कर रहे थे. हालांकि सीएम मोहन यादव इस योजना को हरी झंडी दे दी है. जिसके बाद 5 फरवरी को स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 7900 छात्रों को स्कूटी मिलेगी. बता दें कि 2023-24 शैक्षणिक सत्र में 12वीं में टॉप करने वाले 7900 छात्रों को स्कूटी मिलेगी. मुख्यमंत्री राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को स्कूटी प्रदान करेंगे.
स्कूटर नहीं लेने पर मिलेंगे 95 हजार
स्कूटी लिए छात्रों को विकल्प भी दिया गया है. अगर कोई छात्र स्कूटी नहीं लेना चाहता है तो उसे 95 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. अगर कोई ई-स्कूटी लेना चाहता है तो उसे एक लाख 10 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे.
किसे मिलता है स्कूटी योजना का लाभ
बता दें मध्य प्रदेश में संचालित शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को नि:शुल्क ई-स्कूटी प्रदान करने की योजना स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से संचालित की जा रही है. योजना में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्कूटी दी जाती है.
बता दें कि 2022-23 सत्र में 7778 विद्यार्थियों को स्कूटी खरीदने के लिए पैसे दिए गए थे. दरअसल, 2760 छात्रों को ई-स्कूटी खरीदने के लिए एक लाख पच्चीस हजार रुपये दिए गए थे, जबकि पेट्रोल स्कूटी के लिए 90000-100000 रुपये मिले थे. हालांकि इस बार सरकार इन छात्रों को स्कूटी ही देगी.