विज्ञापन

ओरछा में खुला कालाबाजारी का खेल, मकान से खाद की 720 बोरियां जब्‍त, राजस्थान से जुड़े तार, जानें मामला

Niwari News: प्रशासन को संदेह है कि यह मामला कालाबाजारी और अवैध भंडारण का नेटवर्क हो सकता है जो सीमापार जिलों में सक्रिय है. पुल‍िस ने मौके से बरामद पिकअप वाहन और बोरियां जब्‍त कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ओरछा में खुला कालाबाजारी का खेल, मकान से खाद की 720 बोरियां जब्‍त, राजस्थान से जुड़े तार, जानें मामला

Fertilizer Seized in Orchha: खाद की कालाबाजारी को लेकर निवाड़ी में जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ओरछा तहसील के प्रतापपुरा इलाके में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से रखी गई 720 खाद की बोरियां जब्त की हैं। ये बोरियां एक मकान में छिपाकर रखी गई थीं. इनका कनेक्‍शन उत्तर प्रदेश और राजस्थान से जुड़ा होना पाया गया है।

दरअसल, निवाड़ी जिले के ओरछा तहसील के प्रतापपुरा इलाके की राधा कॉलोनी में लंबे समय से अवैध खाद भंडारण की सूचना मिल रही थी. इसके आधार पर ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मारा. जांच के दौरान लवकुश यादव के मकान से खाद की 720 बोऱियां बरामद की गईं, जिनमें से कुछ मकान के अंदर और कुछ 6 पिकअप वाहनों में लदी हुई मिलीं.

पूछताछ में पता चला कि इस खेप का संबंध राघवेंद्र साहू नामक व्यक्ति से है, जो उत्तर प्रदेश के सकरार क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. राघवेंद्र ने अधिकारियों को बताया कि खाद की यह खेप उसने राजस्थान से इंडिया मार्ट के माध्यम से मंगवाई थी. प्रशासन को संदेह है कि यह मामला कालाबाजारी और अवैध भंडारण का नेटवर्क हो सकता है जो सीमापार जिलों में सक्रिय है. पुल‍िस ने मौके से बरामद पिकअप वाहन और बोरियां जब्‍त कर आगे की जांच शुरू कर दी है. कार्रवाई के दौरान एसडीओपी कृषि भारत राजवंशी, ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा तथा प्रशासनिक टीम मौजूद रहे.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह पता लगाया जा रहा है कि राजस्थान से आई यह खाद किस कंपनी की है और क्या यह असली है. साथ ही भंडारण लाइसेंस व खरीद के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. प्रारम्भिक जांच में लवकुश यादव के पास वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं. जिला प्रशासन ने खाद नियंत्रक विभाग को भी जांच में शामिल किया है. अधिकार‍ियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कुशवाहा के फेक AI तस्‍वीर से बढ़ा विवाद, धोने पड़े शराब बेचने वाले ब्राह्मण युवक के पैर? दमोह कांड की पूरी कहानी

ये भी पढ़ें: 'ज‍िसकी लाठी उसकी भैंस', हरदा का PM कॉलेज बना राजनी‍त‍ि का अखाड़ा, अतिथि विद्वान को बनाया 'तमाशा'; जानें मामला

ये भी पढ़ें:  दिवाली से पहले पं. धीरेंद्र शास्त्री का 'बयान बम', कहा-पटाखों पर ज्ञान न दें, हम बकरीद पर नहीं देते, हम तो...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close