मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हैरान करने वाली घटना हुई. ग्वालियर शहर के बाल संप्रेक्षण गृह से छह नाबालिग आरोपी फरार हो गए. फरार नाबालिगों पर संगीन आपराधिक मामले दर्ज है. मिली जानकारी के मुताबिक, भाग निकले छह नाबालिगों में से तीन पर DGP की पोती के हत्या के मामले दर्ज है. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. एक अधिकारी ने मामले की जानकारी दी. सभी नाबालिगों ने पहले सुरक्षाकर्मियों को धक्का दिया फिर मौका देखकर संप्रेक्षण गृह से भाग निकले.
DGP की पोती की हत्या में थे शामिल
खबर के मुताबिक, पिछले साल कुछ बदमाशों ने एक 17 साल की युवती की हत्या कर दी थी. हत्या की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया था जब वह अपनी सहेली के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी युवती की सहेली की हत्या करना चाहते थे. मृतक युवती की पहचान अक्षया यादव (17) के रूप में हुई थी. पुलिस ने बताया कि अक्षया यादव DGP सुरेंद्र सिंह की पोती थी.
ये भी पढ़ें - गोबर और गौमूत्र खरीदने के सवाल पर पशुपालन मंत्री का गोलमोल जवाब, पूर्व CM शिवराज ने किया था ऐलान
पुलिस ने मामले में गवाहों की बढ़ाई सुरक्षा
ग्वालियर के SP (नगर) शियाज ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना थातीपुर पुलिस थाना की है. यहां के संप्रेक्षण गृह में रह रहे छह किशोरों ने सुरक्षाकर्मियों को धक्का दिया और दीवार फांद कर फरार हो गए. मामला सामने आने के बाद उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है. शियाज ने बताया कि तीन आरोपियों के फरार होने के मद्देनजर अक्षया यादव हत्याकांड के गवाहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें: तिरुपति, स्वर्ण मंदिर और मक्का को पीछे छोड़ सकती है अयोध्या, सालाना पांच करोड़ पर्यटकों के पहुंचने का है अनुमान