विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2024

पन्ना टाइगर रिजर्व में एक साथ नजर आए 5 बाघ, लोगों ने रोमांचक नजारे को किया रिकॉर्ड 

पन्ना टाइगर रिजर्व में छोटे-बड़े बाघ मिलाकर 80 से ज्यादा बाघ टाइगर रिजर्व में घूमते नजर आते हैं. आज सुबह के वक्त सफारी करने गए पर्यटकों को P151 सहित उसके 4 शावक यानी कुल पांच बाघ एक साथ नर आए. एक साथ पांच बाघों को देखकर लोग रोमांचित हो उठे.

पन्ना टाइगर रिजर्व में एक साथ नजर आए 5 बाघ, लोगों ने रोमांचक नजारे को किया रिकॉर्ड 

पन्ना में लगातार बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और यही कारण है कि अब पन्ना टाइगर रिजर्व में छोटे-बड़े बाघ मिलाकर 80 से अधिक बाघ टाइगर रिजर्व में घूमते नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि अब राह चलते ही लोगों को बाघों के दीदार होते हैं. बता दें कि साल 2008 में पन्ना टाइगर रिजर्व बाघ विहीन हो गया था जिसके बाद यहां पर बाग पुनर्स्थापना योजना शुरू की गई और तत्कालीन फील्ड डायरेक्टर आर श्रीनिवास मूर्ति के अथक प्रयासों से पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ने लगी. मौजूदा समय में 80 से अधिक बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व में खुले में घूम रहे हैं. यही कारण है कि यहां बाघों का दीदार करने के लिए पन्ना ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से लोग पन्ना टाइगर रिजर्व आते हैं और बाघों की अटखेलियां देखकर रोमांचित हो उठते हैं.

नजारा देखकर रोमांचक हुए लोग 

पन्ना टाइगर रिजर्व में छोटे-बड़े बाघ मिलाकर 80 से ज्यादा बाघ टाइगर रिजर्व में घूमते नजर आते हैं. आज सुबह के वक्त सफारी करने गए पर्यटकों को P151 सहित उसके 4 शावक यानी कुल पांच बाघ एक साथ नर आए. एक साथ पांच बाघों को देखकर लोग रोमांचित हो उठे.

यह भी पढ़ें : Cooch Behar Trophy : जबलपुर में जन्में कर्नाटक के 'प्रखर' ने युवराज सिंह का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

इसी किसी पर्यटक ने इस शानदार नजरी को अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है.  बता दें कि लगातार पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटक आ रहे हैं और बाघों का दीदार कर रोमांचित हो रहे हैं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ टाइगर रिजर्व के आसपास रहने वाले गावों में भी डर का माहौल है.उनका कहना है कि कहीं पर भी बाउंड्री नहीं बनाई गई है और न ही तार से फेंसिंग ही की गई है. उनका कहना है हमारी जान खतरे में है कई बार आवेदन देने के बाद भी बात को अनसुना किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Cooch Behar Trophy : जबलपुर में जन्में कर्नाटक के 'प्रखर' ने युवराज सिंह का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close