
Uma Bharti Statement: भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश की राजनीति और गौ-संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ‘माखन चोर' वाले बयान पर संयम बरतने की सीख भी दी. उमा भारती ने साफ कहा कि राजनेताओं को इस तरह के बयान से बचना चाहिए. ये काम संतों पर छोड़ देना चाहिए.
दरअसल, पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा था कि भगवान कृष्ण को माखन चोर नहीं कहना चाहिए. उन्होंने कहा था कि उनके समय माखन कंस के घर जाता था. भगवान कृष्ण का आक्रोश था कि कंस हमारा माखन खाकर हम पर अत्याचार कर रहा है. इस आक्रोश को जताने के लिए उन्होंने माता-पिता से लेकर गांव तक बाल ग्वालों की टीम बनाई कि अपना माखन खाओ या मटकी फोड़ दो लेकिन दुश्मन को माखन नहीं पहुंचना चाहिए.
धार्मिक संदर्भों पर उमा का बड़ा बयान
उमा भारती ने कहा कि भगवान कृष्ण को शास्त्रों में ‘माखन चोर' कहा गया है, लेकिन इस तरह की बातें संत-समाज के लिए उपयुक्त हैं. राजनेताओं को ऐसे धार्मिक अलंकारों से दूरी रखनी चाहिए. सीएम मोहन यादव को भोले-भंडारी हैं, “वो भाव से बोलते हैं, पर उन्हें अपने शब्दों का चयन और सतर्कता बढ़ानी होगी.”
गौशालाओं की व्यवस्था पर उठाए सवाल
उमा भारती ने गौशालाओं की मौजूदा व्यवस्था को अप्रभावी बताते हुए कहा कि गायों की वास्तविक सुरक्षा किसान ही कर सकते हैं. उनका सुझाव था कि बीमार गायों को गौशालाओं में रखा जाए, जबकि स्वस्थ गायों की जिम्मेदारी किसानों को दी जाए. इसके लिए किसानों को आर्थिक सहयोग और जमीन उपलब्ध कराना जरूरी है.
‘लाडली बहनों को दें गाय'
लाडली बहन योजना पर बोलते हुए उमा भारती ने कहा कि यदि सरकार हर लाडली बहन को 2–2 गाय दे, तो महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को गहरा आधार मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह कदम सीधे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा.
सड़कों से गायें हटाने का विदेशी मॉडल
सड़क हादसों में बढ़ती गायों की उपस्थिति पर उमा ने सुझाव दिया कि इंग्लैंड और अमेरिका की तरह हाईवे किनारे फेंसिंग की व्यवस्था भारत में भी अपनाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस विषय पर दोबारा बात करेंगी.
गंगा सफाई और राष्ट्रीय कार्यक्रम रोकने वाले चुनाव
उमा भारती ने कहा कि गंगा सफाई पर पीएम मोदी ने सबसे अधिक प्रभावी काम किया है. 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि बार-बार के चुनाव गंगा जैसे राष्ट्रीय अभियानों को बीच में रोक देते हैं.
ये भी पढ़ें- Indore Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवती का बाइक स्टंट वीडियो, पुलिस ने की ये कार्रवाई
कांग्रेस पर सीधा हमला
गौ संवर्धन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 1966 से यह अभियान चल रहा है, लेकिन कांग्रेस ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेस को इस विषय पर बोलने की ‘औकात' नहीं है.
कुपोषण को लेकर चेतावनी
कुपोषण के मुद्दे पर उमा भारती ने कहा कि सबसे पहले माताओं को पोषक आहार देना होगा, क्योंकि अगर मां ही कमजोर होगी तो बच्चा स्वस्थ कैसे होगा? उन्होंने सिस्टम में भ्रष्टाचार पर भी अप्रत्यक्ष सवाल उठाए.
ये भी पढ़ें- बाबा महाकाल के गर्भ गृह में महंत और पुजारी भिड़े ! फेटा उतारने की बात पर हुई धक्का-मुक्की, जांच शुरू