
Bus And Car Collision : मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक सड़क दुर्घटना के दौरान बस और कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में करीब 12 यात्री घायल हो गए. इनमें से एक महिला सहित दो यात्रियों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया.
घटना सोमवार देर शाम की बताई गई. यह घटना शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना अंतर्गत ग्वालियर विजयपुर मोहना रोड पर आम वाली माता चौकी से सामने हुई है.शिवपुरी जिले में यह गंभीर सड़क हादसा सोमवार 6:30 बजे के आसपास का बताया गया है.
सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर घायल यात्रियों को उपचार के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय रवाना किया. बताया गया अपने रूट के अनुसार, प्रतिदिन की तरह ग्वालियर से विजयपुर की तरफ जा रही यह बस अचानक सामने से आ रही और ग्वालियर की तरफ जा रही एक कार से आमने-सामने से भिड़ गई. बस और कार दोनों में टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
टकराने की जोरदार आवाज सुनाई दी
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना के दौरान दोनों वाहनों के टकराने की जोरदार आवाज सुनाई दी. इस आवाज को सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. तत्काल इसकी सूचना निकटतम थाना गोवर्धन को दी गई.पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
इस पूरे मामले की छानबीन करते हुए पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. तो वहीं, घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार दिया जा रहा है जिनमें से मामूली कुछ घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी की गई है. जबकि दो यात्रियों की हालत गंभीर है जिनमें एक महिला शामिल है.
ये भी पढ़ें- सागर और भिंड में हुए अलग-अलग सड़क हादसों से मचा हड़कंप, करीब 15 लोग घायल; इलाज जारी
ये भी पढ़ें- IIITDM की छात्रा ही बना रही थी हॉस्टल के बाथरूम में नहाने वाली सहपाठियों का गुप्त वीडियो, इनको करती थी सप्लाई