विज्ञापन

Python News : 11 फीट लंबे अजगर का टीम ने किया रेस्क्यू, भीषण ठंड में देखते ही छूटा लोगों का पसीना

Python Rescued :  छतरपुर (Chhatarpur) में 11 फीट लंबे खतरनाक अजगर (Python)  का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. हालांकि, अजगर इतना खतरनाक था कि देखने वाले लोगों का ठंड में ही पसीना छूट गया.

Python News : 11 फीट लंबे अजगर का टीम ने किया रेस्क्यू, भीषण ठंड में देखते ही छूटा लोगों का पसीना
(संकेतिक फोटो) Python News : 11 फीट लंबे अजगर का टीम ने किया रेस्क्यू, भीषण ठंड देखते ही छूटा पसीना.

Python Rescued In Chhatarpur :  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur)  में वन्य अमले की एक टीम ने 11 फीट भारी भरकम अजगर का रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) किया है. टीम ने शनिवार को अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है.  बड़ामलहरा फारेस्ट रेंज की घुवारा बीट से एक अजगर को रेस्क्यू करने के बाद देखने वालों की भीड़ जुट गई. इस दौरान अजगर को देखते ही लोगों का पसीना छूट गया. 

ये भी पढ़ें- Scam in Madhya Pradesh: RTO के भ्रष्ट धनकुबेर सौरभ शर्मा की बचने की चाल हुई नाकाम, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

53 किलो है अजगर का वजन

बता दें, बड़ामलहरा फारेस्ट रेंज की घुवारा बीट के टपरियनखेरा में अजगर होने की सूचना मिलने पर रेंज आफीसर राजेन्द्र प्रसाद पस्तोर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू के जरिये पकड़कर साठिया घाटी के  सघन वन क्षेत्र में सुरक्षित छुड़वा दिया.रेंज ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद पस्तोर ने बताया कि अजगर विशालकाय अजगर की लंबाई  11 फुट 4 इंच ,गोलाई  54 सेमी, वजन 53 किलोग्राम था.

ये भी जानें: बुंदेलखंड में सांप की 15 प्रजातियां हैं

छतरपुर समेत पूरे बुंदेलखंड में 11 प्रकार के सांप पाए जाते हैं. इसमें पांच प्रजातियों के सांप कम जहरीले और सामान्य है, जबकि 10 प्रकार के सांप जहरीले हैं. वन विभाग से सेवानिवृत्त एसडी केबी गुप्ता ने बताया बुंदेलखंड क्षेत्र में पाए जानें वाले सांपों को लेकर NDTV से पूर्व में बात करते हुए ये जानकारी दी थी. वहीं, इंडियन कोबरा (बिनोसेलेट), कॉमन व स्नेक (लाइकोडोन ऑलिकस) इंडियन सॉ-स्केल्ड वाइपर, कॉम सैंड बोआ, पाइथन मोलुरस औ सैंड बोआ या एरिक्स जॉनी औन वाटर स्नेक शामिल हैं. कोबरा के काटने से ज्यादा मौतें होती हैं. मोलुरस और वाटर स्नेक के काटने से लोग बच जाते हैं.

ये भी पढ़ें- कुत्तों का आतंक: 10 माह में 60 हजार लोगों को काटा, दो करोड़ से ज्यादा खर्च, फिर भी नसबंदी रही नाकाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close