विज्ञापन
Story ProgressBack

Winter Rosacea : क्या वजह है कि ठंड पड़ने पर गुलाबी और लाल हो जाते हैं गाल? एक क्लिक में जानें सब कुछ

ठिठुरती हुई ठंड में गालों का लाल होना बहुत आम बात है,लेक‍िन कभी आपने सोचा है क‍ि कड़ाके की ठण्ड होने पर ऐसा क्यों होता है ?और अगर ऐसा होता हैं तो इसके लिए कौन से स्किन केयर रुटीन को फॉलो किया जाये?अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते है स्किन केयर रुटीन.

Read Time: 4 min
Winter Rosacea : क्या वजह है कि ठंड पड़ने पर गुलाबी और लाल हो जाते हैं गाल? एक क्लिक में जानें सब कुछ

Why Does Your Skin Turn Pink or Red When Cold : भले ही ठंड पूरी तरह अभी तक सभी जगह नहीं आई है लेकिन हल्की ठंड ने चारों तरफ दस्तक दे दी है. वैसे तो जो नार्मल ठण्ड होती है हम उसको झेलने के लिए तैयार रहते है लेकिन दिसंबर और जनवरी महीने में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड हमारी स्किन नहीं झेल पाती. 

ठिठुरती हुई ठंड में गालों का लाल होना बहुत आम बात है,लेक‍िन कभी आपने सोचा है क‍ि कड़ाके की ठण्ड होने पर ऐसा क्यों होता है ?और अगर ऐसा होता है, तो इसके लिए कौन से स्किन केयर रूटीन को फॉलो किया जाये?अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते है स्किन केयर रुटीन.

ठंड में क्यों लाल हो जाते हैं गाल? 
सर्दियों के मौसम में ब्लड सर्कुलेशन थोड़ा स्लो हो जाता है.ऐसे में ब्लड सप्लाई के लिए स्किन के अंदर मौजूद ब्लड वेसल्स चौड़ी हो जाती हैं.जिससे जरूरी मात्रा में ब्लड चेहरे में सर्कुलेट हो सके. ज्यादा ठंड पड़ने पर हमारा शरीर स्किन को गर्म करने की कोशिश करता है. इससे भी ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और इससे ही गाल लाल हो जाते हैं.इसके अलावा ठंडी हवा, मॉइश्चराइजेशन और न्यूट्रिशन की कमी से भी स्किन लाल होने लगती है.

स्किन केयर रूटीन 
नारियल का तेल लगाएं 

नारियल तेल स्किन के लिए फायदेमंद होता है.नारियल तेल में प्राकृतिक रूप सैचुरेटेड फैटी एसिड पाया जाता है, जो स्किन को हाइड्रेट और मुलायम करता है.चेहरे को धोने के बाद थोड़ी सी नारियल तेल से चेहरे की मसाज करें.ऐसा करने से रूखी त्वचा से बचाव होता है.

ये भी पढ़े : स्ट्रेस कम करने से लेकर Ice-Cream खाने से होते हैं ये अनेक फायदे, सर्दियों में भी उठा सकते हैं लुत्फ़
 

हाइड्रेशन है सबसे जरूरी 
अगर आप स्किन केयर के बारे में  सोच रहे है तो सबसे पहले तो इसे हाइड्रेट रखना जरूरी है. इसके लिए ज़रूरी है आप खूब पानी पिये.अगर पानी पीना भूल जाते हैं, तो खूब सारा पानी पीने के लिए रोजाना रिमाइंडर लगाएं.याद रखे पानी आपके शरीर का एक बहुत बड़ा पोषक तत्व हैं 

हाइड्रेटिंग सीरम का प्रयोग करें
हाइड्रेटिंग सीरम में हयालूरोनिक एसिड होता है, जो त्वचा में पानी को बांधता है, जिससे आपकी त्वचा फ्रेश दिखती है. ये स्किनकेयर रूटीन को हाइड्रेशन बूस्ट देते हैं. रेडनेस और ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग सीरम सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है.पहले यह टेस्ट करना चाहिए कि आपकी स्किन टाइप के लिए कौन सा सीरम सही होगा. आप जो प्रोडक्ट खरीद रही हैं, उसमें वह सब कुछ होना चाहिए जो आपकी स्किन को चाहिए.

बेबी स्किन पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं 
अगर बच्चों की स्किन गुलाबी और लाल हो गई है, तो उस पर अच्छा मॉइस्चराइजर या फिर बोरोलीन जैसे एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं. इससे बच्चों की स्किन न लाल होगी और न ही गुलाबी.समय समय पर बच्चों की स्किन का बराबर से ध्यान रखिये.

ये भी पढ़े : देवउठनी एकादशी पर क्यों करते हैं गन्ने की पूजा? गुड़ खाने का खास महत्व, जानिए क्या है मान्यता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close