विज्ञापन

Sawan Second Somvar: सावन का दूसरा सोमवार आज, कैसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, जानें पूजा विधा और शुभ मुहूर्त

Second Shravan Somvar puja 2024: सावन का महीना शिव जी को सबसे प्रिय है. इस महीने में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त सोमवार का व्रत करते हैं. बता दें कि आज दूसरा सावन का दूसरा सोमवार है. ऐसे में यहां जाने कि इस खास मौके पर भगवान भोलेनाथ को कैसे प्रसन्न करें.

Sawan Second Somvar: सावन का दूसरा सोमवार आज, कैसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, जानें पूजा विधा और शुभ मुहूर्त

Sawan Second Monday 2024: श्रावण मास का सावन सोमवार व्रत (Sawan Somvar Vrat) महादेव की असीम कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए बेहद खास होता है. इस साल सावन की शुरुआत सोमवार से हुई और इसका समापन भी सोमवार के दिन होगा. इस बार श्रावण के महीने में 5 सोमवार का व्रत हैं, जिसकी वजह से ये सावन का महीना बेहद खास है. सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को था. अब दूसरा सावन सोमवार का व्रत आज यानी 29 जुलाई को रखा जाएगा.

सावन का महीना है भोलनाथ का सबसे प्रिय

शिव पुराण के अनुसार, सावन का महीना शिव जी को सबसे प्रिय है. ऐसे में जो भक्त सावन में महादेव की पूजा करता है और सोमवार के दिन व्रत रखता है, उससे महादेव काफी प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है. 

साथ ही इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा और व्रत करने से अविवाहित कन्याओं को मनवांछित वर की प्राप्ति होती है. कई लड़कियां सावन से सोलह सोमवार (Solah Somwar) का व्रत की शुरुआत करती हैं.

ऐसा माना जाता है कि सावन के सोमवार से सोलह सोमवारी की व्रत शुरू करने से श्रद्धालुओं को महादेव (Mahadev) उनके व्रत के फल के रूप में सुख समद्धि के साथ उन्हें पारिवारिक सुख का भी आशीर्वाद देते हैं.

दूसरा सावन सोमवार मुहूर्त और योग

श्रावण मास का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को पड़ रहा है. दूसरे सोमवार को कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि सुबह से लेकर शाम 5:55 बजे तक है. उसके बाद से षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी. सावन के दूसरे सोमवार पर भरणी नक्षत्र सुबह 10:55 बजे तक है. उसके बाद से कृत्तिका नक्षत्र शुरू हो जाएगा. वहीं गण्ड योग सुबह से शाम 5:55 बजे तक है, फिर वृद्धि योग प्रारंभ होगा. दूसरे सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त 4:17 बजे से 4:59 बजे तक है. वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12:55 बजे तक है.

अमृत काल का समय 6:17 बजे से 7:50 बजे तक रहेगा. सावन के दूसरे सोमवार पर राहुकाल सुबह 7:23 बजे से सुबह 9:04 बजे तक है.

कब करें भोलेनाथ को रुद्राभिषेक?

रुद्राभिषेक के लिए शिववास देखा जाता है. दूसरे सावन सोमवार के दिन शिववास सुबह से शाम 5:55 बजे तक है. उसके बाद शिववास क्रीड़ा में आप रुद्राभिषेक कर सकते हैं.

कैसे करें दूसरे सोमवार को महादेव का पूजन?

दूसरे सोमवार की सुबह नहा धोकर साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद भोलेनाथ की पूजा का संकल्प लेना चाहिए. फिर शिव भगवान और मां पार्वती की मूर्ति या तस्वीर की स्थापना करें. भगवान शिव को दूध, दही और शहद चढ़ाएं. फिर स्थापित मूर्ति को जलाभिषेक करें. इसके बाद भोलेनाथ और माता पार्वती को चंदन से तिलक करें. उन्हें रोली, अक्षत अर्पित करें और पान सुपारी, बेलपत्र, धतूरा चढ़ाएं. इसके पश्चात शिव भगवान को भोग लगाएं और आरती करें. अगर आप इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो पंचामृत और मिश्री आदि का जरूर भोग लगाएं. इसके अलावा भगवान शिव को मालपुए काफी पसंद है तो इस खास मौके पर शिव भगवान को मालपुए का भी भोग लगा सकते हैं.

सावन के दूसरे सोमवार को जाप करें भगवान शिव का मंत्र

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ।। या फिर आप ये जाप कर सकते हैं- मन्दाकिनीसलिलचन्दनचर्चिताय नन्दीश्वरप्रमथनाथमहेश्वराय । मन्दारपुष्पबहुपुष्पसुपूजिताय तस्मै मकाराय नम: शिवाय ।।

ये भी पढ़े: Sawan Somvar 2024: किस दिन पड़ने जा रहा है सावन का दूसरा सोमवार, शुभ मुहूर्त जानिए यहां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close