
Sawan Date, Somvar Vrat list 2025: सावन का महीना (Sawan 2025) शिव भक्तों (Shiva devotee) के लिए बेहद ही खास होता है. शास्त्रों में भी सावन महीने के महत्व का जिक्र मिलता है. इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने का विधान है. वहीं सावन के महीने में सोमवार का महत्व और अधिक हो जाता है. यह महीना हिंदू पंचांग का पांचवा महीना होता है. ऐसे में यहां जानते हैं कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना और कितने सोमवार (Sawan Somavar Vrat 2025) पड़ रहा है ?
कब से शुरू हो रहा है सावन 2025 (Sawan Date 2025)
इस साल सावन का महीना 11 जुलाई, 2025 से शुरू हो रहा है. वहीं समापन अगले महीने में 9 अगस्त 2025 को होगा.
सावन के महीने में सोमवार का उपवास करने का खास महत्व होता है. ऐसा कहा जाता है कि सोमवार का उपवास करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. वहीं कुंआरी लड़कियों अगर सोमवार व्रत करती हैं तो उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.
सावन 2025 में कितने सोमवार, जानें व्रत की तारीख (Sawan Somvar Date 2025)
- सावन का पहला सोमवार व्रत 14 जुलाई, 2025 को
- सावन का दूसरा सोमवार व्रत 21 जुलाई, 2025 को
- सावन का तीसरा सोमवार व्रत 28 जुलाई, 2025 को
- सावन का चौथा सोमवार व्रत 04 अगस्त, 2025 को
सावन में कैसे करें भगवान शिव को प्रसन्न, जानें पूजा विधि
1. सावन के महीने में सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.
2. पूरे घर में गंगा जल छिड़कें और अच्छी तरह से पूजा घर को साफ करें.
3. इसके बाद ईशान कोण में भगवान शिव और माता पार्वती के लिए आसान स्थापित करें.
4. अब भगवान शिव की प्रतिमा या शिवलिंग विराजमान करें.
5. इसके बाद गंगा जल और पंचामृत से भोलेनाथ का अभिषेक करें.
6. अब बेलपत्र, फूल और चंदन के लेप से सजाएं.
7. ॐ नमः शिवाय का जाप करें या महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार भी जाप कर सकते हैं.
8. आप भगवान शिव कथा का पाठ करें.
9. अब भगवान शिव को भोग चढ़ाएं.
10. अंत में शिव आरती से करें.
11. पूजा में हुई गलती के लिए क्षमायाचना करें.
12. अब शिव जी के आशीर्वाद लें
बता दें कि सावन के महीने में तामसिक भोजन करने से परहेज करें.
सावन महीना पूजा सामग्री (Sawan Month Puja Samagri)
सावन महीने में भगवान शिव और मां पार्वती को पूजा करने के आप पूजा सामग्री में गंगा जल, चंदन, हल्दी, रोली, बेलपत्र, शहद, धतूरा का फूल-फल, फल, प्रसाद, अक्षत, फूल, घी-बती आदि रख सकते हैं.
ये भी पढ़े: June Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि पर करें पंचाक्षर मंत्र का जाप, बाबा भोलेनाथ होंगे प्रसन्न