
Night Jasmine: परिजात का पौधा बहुत सुगंधित होता है, इसकी महक (Night-flowering jasmine) से आसपास के वातावरण में एक अलग ही सुगंध भर जाती है. परिजात का फूल सुंगधित और प्यारा होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि परिजात सेहत के लिए भी बहुत ही ज़्यादा गुणकारी और फायदेमंद (Night Jasmine Benefits) होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लामेट्री और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. जो कई रोगों को दूर करने में आपकी मदद करता है.
खांसी दूर करने में
इस फूल में एथेनॉल ब्रोंकोडायलेटर पाया जाता है, जो आपकी सूखी खाँसी को ठीक करने में सहायक होता है. सर्दी-जुखाम से जूझ रहे मरीजों को फूल फायदेमंद होता है.
यह भी पढ़ें : Lifestyle Tips: इन जगहों पर न करें लाल रंग का इस्तेमाल, आचार्य राकेश ने जानिए वजह
डायबिटीज
डायबिटीज के मरीज़ों के लिए भी परिजात का फूल काफी लाभकारी होता है. इसका इस्तेमाल डायबिटीज की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है, टाइप टू डायबिटीज मेलिटस को ठीक करने के लिए पौधे का प्रयोग किया जाता है. ये फूल आपकी बॉडी में ब्लड शुगर लेवल को भी कम करने में मदद करता है.
इम्युनिटी
शरीर में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी इस फूल का प्रयोग किया जाता है. इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए परिजात के पत्ते और फूल को एक गिलास में अच्छी तरह उबाल लें और इसे तीन दिन में तीन बार दवाई के रूप में लें इससे आपकी इम्युनिटी स्ट्रोंग होती है.
गाठिया का दर्द
गाठिया का दर्द और साइटिका का दर्द बहुत तक़लीफ देने वाला होता है. इससे छुटकारा पाने के लिए और सूजन,दर्द में राहत पाने के लिए फूल का तेल काफी फायदेमंद होता है, परिजात का फूल दर्द से राहत दिलाता है.
बुखार से छुटकारा
यदि आप बुखार से पीड़ित हैं तो परिजात के फूल के पौधे की छाल का उपयोग हर तरह के बुखार को ठीक करने के लिए किया जाता है. इसमें मौजूद एन्टीबैक्टीरियल गुण बुखार को ठीक करने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें : Lifestyle Tips: ऑल आउट की नहीं पड़ेगी जरूरत, मच्छरों को दूर भगा सकती हैं ये पत्तियां