विज्ञापन

टेंशन और स्ट्रेस से हार्ट को बड़ा खतरा! जानें Mentally Fit होने के 5 बड़े उपाय

Causes of Heart Attack : व्‍यक्ति को हर सप्ताह कम से कम 150 मिनट तक व्यायाम करना चाहिए. धूम्रपान से बचने के साथ ही शराब के सेवन को सीमित करना भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों ही हाई ब्‍लड प्रेशर, हार्ट डिजीज और स्ट्रोक से जुड़े हैं.

टेंशन और स्ट्रेस से हार्ट को बड़ा खतरा! जानें Mentally Fit होने के 5 बड़े उपाय
टेंशन और स्ट्रेस से हार्ट को बड़ा खतरा! जानें Mentally Fit होने के 5  बड़े उपाय

How to Deal with Stress & Anxiety : डिजिटल जमाने के इस दौर में लोग जितना आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से वे खुद को कई बीमारियों से घिरा पाते हैं. वर्तमान में बच्चों से लेकर कामकाजी लोगों तक और यहां तक कि गृहणियां भी अपने जीवन में किसी न किसी बात को लेकर तनाव में रहती हैं. कभी-कभी यह तनाव कम समय के लिए होता है, मगर अगर यह तनाव लंबे समय तक रहे तो यह क्रोनिक स्ट्रेस यानि गंभीर तनाव को कारण बन सकता है जो हार्ट के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. हार्ट से क्रोनिक स्ट्रेस के संबंध को जानने के लिए IANS ने जयपुर के कृष्णा हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल के कंसल्टेंट इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रजत गुप्ता से बात की. उन्होंने बताया, "आपका दिल सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है, और इसकी देखभाल के लिए खास ध्‍यान देने की जरूरत है. खान-पान की आदतों और खराब जीवनशैली से व्‍यक्ति को हार्ट संबंधी समस्‍याएं आ सकती हैं. इसके उलट अगर इन चीजों पर ध्‍यान दिया जाए तो हार्ट को लंबे समय तक स्वस्थ रखा जा सकता है. "

❝ दिल का ख्‍याल रखने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर सबसे आप हार्ट डिजीज से अपने आप को बचा सकते है. हार्ट डिजीज की संभावना को कम करने के लिए स्वस्थ आहार के साथ नियमित व्यायाम के जरिए आप अपने दिल को सेहतमंद बनाए रख सकते है. ❞

टेंशन और स्ट्रेस को न करें नजरअंदाज

डॉ. गुप्ता ने बताया कि लोग अक्‍सर छोटे-मोटे तनाव को गंभीरता से नहीं लेते, जो आगे चलकर बड़ी समस्‍या बन जाता है. जब तनाव हद से ज्‍यादा बढ़ जाता है तो वह क्रोनिक स्ट्रेस यानि गंभीर तनाव का रूप ले लेता है जो हार्ट के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.

रूटीन में करें ये छोटे-छोटे बदलाव

शौक के लिए समय निकालना, दोस्तों के साथ मिलना-जुलना और पर्याप्त नींद लेना भी तनाव को कम करने में मदद करता है. तनाव को कम करना भावनात्मक और मानसिक रूप से व्‍यक्ति के स्वास्थ्य को सही रखने में मदद करता है.''

''क्रोनिक तनाव आपके दिल पर बुरा असर डाल सकता है. मेडिटेशन, डीप ब्रीदिंग और योग आपको क्रोनिक तनाव से होने वाली स्थितियों से बचा सकता है. इसके साथ ही इससे कोर्टिसोल के स्तर के साथ ब्लड प्रेशर  को कम करने में मदद मिलती है.

खाने पीने पर दें ध्यान, मीठा न खाएं

हार्ट को स्वस्थ बनाए रखने के लिए डॉक्‍टर ने कहा, ''दिल को सेहतमंद बनाए रखने के लिए भोजन में फल, सब्जियां, साबुत अनाज, प्रोटीन और स्वस्थ वसा जैसी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें. इसके साथ ही सैल्मन, अखरोट और अलसी जैसे ओमेगा-3 फैटी एसिड के स्रोतों को भी अपनी डाइट का हिस्‍सा बनाएं. ये खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करते हैं. इसके साथ ही मीठे स्नैक्स और ट्रांस फैट को सीमित करना आवश्यक है, क्योंकि ये धमनियों में प्लाक बिल्डअप का कारण बन सकते हैं, जिससे दिल के रोग का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा नमक के कम सेवन के साथ सोडियम की मात्रा को कम करके ब्‍लड प्रेशर को सही रखने में मदद मिलती है. "

अच्छी लाइफस्टाइल के आगे स्ट्रेस कुछ नहीं

एक बेहतर जीवनशैली दिल को स्वस्थ को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. नियमित व्यायाम में तेज चलना, तैरना या साइकिल चलाना, हृदय की मांसपेशियों को मजबूत करता है. इसके साथ ही वजन को सही बनाए रखने में भी मददगार होता है.

ये भी पढ़ें : 

युवाओं में क्यों में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले? 5 बड़े कारण कोई नहीं बताएगा

व्यायाम करें और शराब से बनाएं दूरी

डॉ. गुप्ता ने लोगों को सलाह देते हुए कहा, "व्‍यक्ति को हर सप्ताह कम से कम 150 मिनट तक व्यायाम करना चाहिए. धूम्रपान से बचने के साथ ही शराब के सेवन को सीमित करना भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों ही हाई ब्‍लड प्रेशर, हार्ट डिजीज और स्ट्रोक से जुड़े हैं. " रजत गुप्ता ने कहा कि इन आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से हार्ट डिजीज के जोखिम काफी कम किया जा सकता है, जिससे आप एक स्वस्थ, लंबा जीवन जी सकते हैं.

(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी अपने संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें : 

बच्चे को हो रही है लोगों से घुलने-मिलने और दोस्त बनाने में परेशानी, इसके पीछे ये हो सकती है वजह!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Health Tips: शुगर और हार्ट की समस्या से हैं परेशान, इंटरमिटेंट फास्टिंग से मिल सकता है समाधान
टेंशन और स्ट्रेस से हार्ट को बड़ा खतरा! जानें Mentally Fit होने के 5 बड़े उपाय
Has grease accumulated in the containers kept in the kitchen? These home remedies will help you
Next Article
किचन में रखे डिब्बों में जम गई है चिकनाई? ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम
Close