Vastu Niyam: वास्तु का हमारे जीवन में विशेष महत्व है. कभी भी वास्तु के नियमों से विपरीत होकर कोई काम करना शुभ नहीं माना जाता है. वास्तु के लिए एक छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना भी बहुत जरूरी होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हम जाने अनजाने वास्तु से जुड़ी बातों को अनदेखा कर देते हैं जिसका खामियाजा हमे ही भुगतना पड़ता है. ऐसे में हमारे पंडित दुर्गेश ने घर से जुड़े कुछ वास्तु नियमों के बारे में बताया है जिन्हें आपको जरूर अपनाना चाहिए क्योंकि इनसे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के इसके बारे में....
घर के Entrance पर दें ध्यान
वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे पर कभी भी कूड़ादान नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और वास्तु दोष लगता है इसीलिए घर के मेन गेट को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए और हर रोज शाम के समय घी का दीपक जलाना चाहिए.
बिस्तर पर खाना खाने से बचें
बहुत से लोग बिना हाथ-पैर धोएं, बिस्तर पर खाना खाते हैं लेकिन ऐसा कभी नहीं करना चाहिए इसीलिए बिस्तर पर भोजन पर करने से लक्ष्मीजी रूठ जाती है.
किचन में झूठे बर्तन न रखें
रात के समय में कभी भी किचन में झूठे बर्तन नहीं रखना चाहिए. यदि आप किसी वजह से रात में झूठे बर्तन नहीं धो पा रहे हैं तो उन्हें किचन में न रखकर कहीं बाहर रखना चाहिए. हमेशा रात को सोने से पहले किचन की सफाई जरूर करना चाहिए, ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं नहीं आती है.
दूध-दही का दान
वास्तुशास्त्र के अनुसार शाम के समय में कभी भी किसी को दूध,दही या नमक दान में नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति कमज़ोर होती है और कुंडली में चंद्रमा की स्थिति भी कमज़ोर होती है इसीलिए शाम के समय इन चीज़ों को दान नहीं करना चाहिए.
धार्मिक ग्रंथों और पुस्तकों को पश्चिम दिशा में रखें
वास्तु के अनुसार धार्मिक ग्रंथों और पुस्तकों को गलत दिशा में रखना अशुभ माना जाता है. धार्मिक ग्रंथों और पुस्तकों को हमेशा पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. बहुत से लोग बेड के अंदर तक या और गद्दे के नीचे धार्मिक पुस्तकों को रख देते हैं. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.