
IRCTC Shri Ramayana Yatra Tour Package: भारतीय रेल भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के इच्छुक तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. भारतीय रेल के उपक्रम भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) आगामी 25 जुलाई को अयोध्या से रामेश्वरम तक रामायण यात्रा ट्रेन का संचालन करने जा रहा है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि आईआरसीटीसी तीर्थयात्रियों के लिए परिवर्तनकारी यात्रा की सुविधा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. रामायण सर्किट ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है." अधिक जानकारी या रिजर्वेशन के लिए www.irctctourism.com अथवा चंडीगढ़ कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.
Embark on a divine journey with the Shri Ramayana Yatra!
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) May 11, 2024
Explore the spiritual allure of India in utmost comfort aboard the Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist Train.
Book your seat today! https://t.co/PgzlP7XBFg #dekhoapnadesh #traveler #vacation #placesofindia #travelpackage pic.twitter.com/xvhwEWz33F
ऐसा रहेगा सफर
दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू होने वाली इस यात्रा के अंतर्गत तीर्थ यात्रियों को भगवान राम से जुड़ी जगहों अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, सीतामढ़ी, जनकपुर, श्रृंगवेरपुर, नासिक, हम्पी से लेकर रामेश्वरम तक घूमने और प्रभु श्रीराम के दर्शन का मौका मिलेगा. यह रामायण यात्रा 16 रातें/17 दिन की होगी. ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा. जहां तीर्थ यात्रियों को राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, राम की पैड़ी देखने का सुअवसर मिलेगा. इसके बाद नंदीग्राम में भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड का दर्शन, जनकपुर (नेपाल में) में राम-जानकी मंदिर, धनुष धाम मंदिर और परशुराम कुंड, सीतामढी (बिहार) में जानकी मंदिर और पुनौरा धाम, बक्सर में राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर, वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती देखने का सुनहरा मौका मिलेगा. इसके बाद रामायण यात्रा ट्रेन यात्रियों को लेकर सीतामढी (उत्तर प्रदेश) की ओर बढ़ेगी जहां सीता समाहित स्थल (सीता माता मंदिर) के दर्शन होंगे. यहां से ट्रेन प्रयागराज जाएगी. जहां त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम देखने का मौका मिलेगा. यात्रा को आगे बढ़ाते हुए ट्रेन श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, पंचवटी, हम्पी होते हुए रामेश्वरम पहुंचेगी. इन स्थानों पर यात्रियों को क्रमशः श्रृंग ऋषि मंदिर, गुप्त गोदावरी, राम घाट, सती अनुसूया मंदिर, त्रयंबकेश्वर मंदिर, सीता गुफा और कालाराम मंदिर, अंजनाद्री पहाड़ी, विरुपाक्ष मंदिर, विट्ठल मंदिर, रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी का दर्शन होगा. यात्रा के दौरान ट्रेन में चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन दिया जाएगा.
Shri Ram represents the soul of Bharat!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 21, 2022
Embark on a journey to the places associated with the life of भगवान श्री राम with Shri Ramayana Yatra, a Bharat Gaurav Tourist Train. pic.twitter.com/Jk6ukaQVMm
यात्रा का नामः श्री रामायण यात्रा
अवधिः 16 रातें/17 दिन
यात्रा कार्यक्रमः दिल्ली-अयोध्या-जनकपुर-सीतामढ़ी-बक्सर-वाराणसी-प्रयागराज-श्रृंगवेरपुर-चित्रकूट-नासिक-हम्पी-रामेश्वरम-दिल्ली.
बोर्डिंगः दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ, टुंडला जं., इटावा, कानपुर, लखनऊ. झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग से डी-बोर्डिंग.
यात्रा तिथिः 25.07.2025
यात्रा में इन जगहों पर कर सकेंगे दर्शन
अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, राम की पैड़ी. नंदीग्राम: भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड. जनकपुर (नेपाल) में राम जानकी मंदिर, धनुष धाम मंदिर और परशुराम कुंड. सीतामढी (बिहार) में जानकी मंदिर और पुनौरा धाम.
बक्सर में राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर. वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती. सीतामढी (उत्तर प्रदेश) में सीता समाहित स्थल (सीता माता मंदिर). प्रयागराज में त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम. श्रृंगवेरपुर में श्रृंग ऋषि मंदिर. चित्रकूट में गुप्त गोदावरी, राम घाट और सती अनुसूया मंदिर. नासिक में त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी (सीता गुफा और कालाराम मंदिर). हम्पी मेंअंजनाद्री पहाड़ी, विरुपाक्ष मंदिर और विट्ठल मंदिर. रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी.
यह भी पढ़ें : IRCTC से टिकट बुक करते हैं तो तुरंत करें ये काम, रेल मंत्री ने कहा-आधार लिंक करने के मिलेंगे 'तत्काल' फायदे
यह भी पढ़ें : MP में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान; 12वीं में 75% अंक लाने वाले 94 हजार 234 स्टूडेंट्स को Laptop
यह भी पढ़ें : GST Slab: घी-कपड़े-मोबाइल... सस्ते हो जाएंगे ये सामान! GST के 12% स्लैब में बदलाव के बाद मिल सकती ये राहत
यह भी पढ़ें : MP के इस जिले में नौकरी के लिए लगती है बोली; ड्राइवर से सुपरवाइजर तक सबके दाम फिक्स, NDTV ग्राउंड रिपोर्ट