
Hajj 2025 Update India: सऊदी अरब (Saudi Araebia) ने इस वर्ष हज (Hajj 2025) सीजन के दौरान गैरकानूनी रूप से हज के लिए सऊदी अरब में प्रवेश करने वाले हज यात्रियों (Hajj Pligrims) पर जुर्माना लगाने का फैसला किया है. जुर्माने से संबंधित ये नियम 29 अप्रैल से 10 जून तक प्रभावी रहेगा. यह जुर्माना उन लोगों पर लगाया जाएगा, जो गैरकानूनी रूप से हज यात्रा करते हैं या दूसरों को ऐसा करने में मदद करते हैं.
दरअसल, सरकार जितने लोगों को हज यात्रा के लिए वीजा जारी करती है, उसके हिसाब से इंतजाम किए जाते हैं. लेकिन कुछ ट्रैवल एजेंट लोगों को झांसा देकर अवैध रूप से हज कराने के लिए सूदी अरब पहुंचा देते हैं, जिससे सऊदी सरकार की ओर से किए गए सारे इंतजाम के धरे के धरे रह जाते हैं और अवैध रूप से लोगों के हज पर आने से बदइंतजामी होने से कई लोगों की मौत हो जाती है. इसी तरह अवैध रूप से हज करने की वजह से पिछले वर्ष 1200 हज यात्री सुविधाओं के अभाव में भीषण गर्मी की वजह से काल के गाल में समा गए थे.
बिना अनुमति हज करने पर जुर्माना
बिना अनुमति हज करने वाले व्यक्तियों पर 20,000 सऊदी रियाल यानी लगभग 4.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. यह जुर्माना विजिट वीजा धारकों पर भी लागू होगा, जो हज के दौरान मक्का या आसपास के पवित्र स्थलों में प्रवेश करते हैं.
सरकानूनी रूप से हज में मदद करने पर भी जुर्माना
सऊदी सरकार के नए नियम के मुताबिक उन लोगों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा, जो किसी दूसरे अवैध रूप से हज करने में मदद करेगा. ऐसे लोगों पर 100,000 रियाल यानी लगभग 22.7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
अवैध हज यात्रियों शरण देने पर भी जुर्माना
सऊदी सरकार के नए नियम के मुताबिक जो कोई भी अवैध रूप से हज करने आने वालों शरण देगा, उस पर भी 22.7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. यह जुर्माना होटल, अपार्टमेंट या निजी आवास चलाने वालों पर भी लागू होगा.
10 वर्षों के लिए सऊदी अरब में प्रवेश पर लगेगा प्रतिबंध
सऊदी सरकार ने अवैध हज यात्रियों पर लगाम लगाने के लिए बहुत कठोर कदम उठाते हुए यह भी ऐलान किया है कि अवैध प्रवासी, चाहे वे ओवरस्टे हो या निवासी, सभी को देश से निर्वासित किया जाएगा और अगले 10 वर्षों के लिए सऊदी अरब में प्रवेश करने पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा.इसके अलावा, अवैध प्रवेश करने वाले लोग जिस गाड़ी से परिवहन करेंगे उन वाहनों को अदालत के आदेश पर जब्त किया जा सकता है.
हज 2025 की तारीखें
इस वर्ष हज 4 जून से 9 जून 2025 के बीच होने की उम्मीद है. दरअसल, हज की सही तारीख का निर्धारण चांद दिखने के आधार पर किया जाता है. भारत से हज यात्री मई महीने के मध्य से सऊदी अरब पहुंचने लगेंगे. लिहाजा, हज के मौके पर भीड़-भाड़ और अवैध हज यात्रियों को कंट्रोल करने के लिए इस वर्ष सऊदी अरब ने 13 अप्रैल से हज तक यानी 10 जून तक कुछ देशों के लिए कुछ वीजा श्रेणियों को अस्थायी रूप से निलंबित कर गया है, जिसमें भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं. इस दौरान लोग उमरा के लिए भी नहीं जा सकेंगे. दरअसल, लोग उमरा के लिए चले जाते थे और हज करने के बाद वापस आते थे, इसलिए सऊदी सरकार ने इस बार ये प्रतिबंध लगाया है.
इस बार भारत से जाएंगे 1,22,518 हज यात्री
हज 20025 के लिए भारत से इस बार 1,22,518 हज यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इन सभी भारतीय हज यात्रियों को इस पवित्र यात्रा पर जाने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.