विज्ञापन

Gupt Navratri 2024: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में भक्त रख लें व्रत, मां की बरसेगी कृपा

Gupt Navratri: नौ दिवसीय गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) तंत्र मंत्र के लिए विशेष महत्व रखती है. इस दौरान व्रत (Gupt Navratri Vrat) करने से जातकों कई प्रकार के लाभ मिलते हैं, आइए हम आपको बताते हैं, उन लाभ के बारे में....

Gupt Navratri 2024: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में भक्त रख लें व्रत, मां की बरसेगी कृपा
Gupt Navratri Vrat

Ashadh Gupt Navratri 2024: आषाढ़ मास में पड़ने वाली गुप्त नवरात्रि का बेहद खास महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं की मानें तो इस दौरान मां दुर्गा की दस महाविद्याओं की पूजा होती है. इस साल इस महापर्व की शुरुआत 06 जुलाई दिन शनिवार से हो रही है. वहीं इसका समापन 15 जुलाई को होगा. नौ दिवसीय गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) तंत्र मंत्र के लिए विशेष महत्व रखती है. इस दौरान व्रत (Gupt Navratri Vrat) करने से जातकों कई प्रकार के लाभ मिलते हैं, आइए हम आपको बताते हैं, उन लाभ के बारे में...

गुप्त नवरात्रि का महत्व

बाकी नवरात्र की तुलना में ये नवरात्रि बहुत गुप्त मानी जाती है. इस दौरान 10 महाविद्याओं को प्रसन्न करने के लिए उपवास रखा जाता है और विभिन्न प्रकार के पूजा-अनुष्ठान भी किए जाते हैं. आध्यात्मिक अभ्यास और गुप्त ज्ञान प्राप्त करने के लिए गुप्त नवरात्रि का समय बेहद शुभ माना जाता है. जो लोकतंत्र विद्या में सिद्धि प्राप्त करने की कामना रखते हैं, उनके लिए ये समय लाभकारी माना जाता है..आइए जानते हैं इस दौरान व्रत करने से होने वाले लाभ के बारे में..

गुप्त नवरात्रि में व्रत रखने से होने वाले फायदे

  • इस दौरान व्रत रखने से साधक का मन और शरीर शुद्ध होता है.
  • मान्यता है कि गुप्त नवरात्र के दौरान व्रत रखने से आध्यात्मिक और भौतिक कई प्रकार के लाभ मिलते हैं.
  • इस उपवास को करने से मानसिक शांति, गहन ध्यान और साधना में सहायता मिलती है.
  • इस व्रत के प्रभाव से व्यक्तिगत जीवन कल्याण की ओर अग्रसर होता है.
  • इस व्रत का सच्ची भक्ति के साथ पालन करने से जीवन में समृद्धि और सुरक्षा होती है.
  • इस व्रत को करने से जीवन में सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
  • जो कोई गुप्त नवरात्र में व्रत रखता है, उसके ऊपर मां दुर्गा की विशेष रूप से कृपा बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Jagannath Yatra 2024: जगन्नाथ यात्रा कब होगी शुरू, क्या है इसका इतिहास व महत्व जानिए सब कुछ यहां

यह भी पढ़ें: Vastu : किस दिशा में होना चाहिए आपके घर में Washroom, जानिए यहां

यह भी पढ़ें : Gupt Navratri 2024: आषाढ़ गुप्त नवरात्री शुरु, पंडित जी से जानिए क्या है महत्व, इस बार 10 दिन होगी पूजा

Disclaimer: (यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Jagannath Yatra 2024: जगन्नाथ यात्रा कब होगी शुरू, क्या है इसका इतिहास व महत्व जानिए सब कुछ यहां
Gupt Navratri 2024: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में भक्त रख लें व्रत, मां की बरसेगी कृपा
Sleeping Food These fruits remove the problem of insomnia, start eating them today itself
Next Article
Sleeping Food: नींद न आने की समस्या से हैं परेशान तो आज ही शुरू कर दें इन फलों का सेवन, देखिए लिस्ट
Close