विज्ञापन

Ganesh Chaturthi 2024: आज से गणेश उत्सव शुरू, यहां जानें मूर्ति स्थापना, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त से विसर्जन तक

Ganesh Chaturthi 2024 Date: हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व होता है. ऐसे में यहां जानते हैं कब गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. मूर्ति को किस दिशा में स्थापित करना चाहिए. साथ ही आप यहां शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सामग्री लिस्ट जानें.

Ganesh Chaturthi 2024: आज से गणेश उत्सव शुरू, यहां जानें मूर्ति स्थापना, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त से विसर्जन तक

Ganesh Utsav 2024 Kab Hai: गणेश चतुर्थी यानी गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) का त्योहार बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ पूरे देश में मनाया जा रहा है है. हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व होता है. भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि (Chaturthi Tithi) को गणेश चतुर्थी मनाया जाता है. भगवान गणेश सभी देवों में सबसे पहले देव माने जाते हैं. ऐसे में कोई भी शुभ काम करने से पहले भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा की जाती है. इस साल आज यानी 7 सितंबर, 2024 को गणेश चतुर्थी है.

जानें कब है गणेश उत्सव (Kab Hai Ganesh Utsav)

10 दिन के इस गणेश चतुर्थी की शुरुआत 7 सितंबर से है. वहीं गणेश जी का विसर्जन 17 सितंबर, 2024 को है.

बता दें कि गणेश उत्सव का त्योहार 10 दिनों तक चलता है. भक्त गणेश जी को अपने घर लाते हैं और दिनों तक धूम धाम से ये त्योहार मनाते हैं. हालांकि10 वें दिन अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदा कर देते हैं.

गणेश चतुर्थी 2024 तिथि (Ganesh Chaturthi 2024 Date & Tithi)

चतुर्थी तिथि की शुरुआत: 06 सितंबर, 2024 को दोपहर 3:01 बजे शुरू हो जाएगी.

चतुर्थी तिथि का समापन: अगले दिन 07 सितंबर, 2024 को शाम 5:37 बजे समाप्त होगी.

गणेश मूर्ति की स्थापना का शुभ समय

गणेश चतुर्थी पर कई शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन चित्रा नक्षत्र, ब्रह्म योग, स्वाति नक्षत्र, इंद्र योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है.

गणेश चतुर्थी के दिन चित्रा नक्षत्र दोपहर 12:34 बजे  तक रहेगा. इसके बाद स्वाति नक्षत्र लगेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर 12:34 बजे से 8 अगस्त की सुबह 6:15 बजे तक है.

वहीं गणेश चतुर्थी के मौके पर 7 सितंबर को पूजा और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11:03 बजे से लेकर दोपहर 01:34 बजे तक है. यानी कि गणेश मूर्ति की स्थापना के लिए शुभ समय 2 घंटे 31 मिनट हैं. 

गणेश पूजन 2024 सामग्री लिस्ट (Ganesh Chaturthi 2024 Puja Samagri List)

भगवान गणेश के पूजन के लिए गणेश की प्रतिमा, गंगाजल, कलश, लाल कपड़ा, दूर्वा, फूल, धूप, दीप, कपूर, जनेऊ, नारियल, सुपारी, लाल चंदन, रोली, पंचामृत, मौली, फल, पंचमेवा और मोदक जरूर रखें. 

गणेश चतुर्थी 2024 पूजन विधि (Ganesh Chaturthi 2024 Pujan Vidhi)

1. गणेश चतुर्थी के दिन सुबह उठकर स्नान कर लें और साफ वस्त्र धारण करें.

2. घर में उत्तर या पूर्व दिशा में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें.

3. मंत्रों का जप करते हुए चारों तरफ गंगाजल का छिड़काव करें.

4. इसके बाद दूर्वा और फूल चढाएं

5.  चंदन, अक्षत भी अर्पित करें. 

5. फिर हाथ में चावल लेकर कथा सुनें. 

6. अब मोदक, फल, प्रसाद अर्पित करें. 

7. अंत में घी के दीपक से भगवान गणेश की आरती करें.

गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन क्यों वर्जित ?

गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन करना वर्जित है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन चंद्रमा देखने से मिथ्या दोष लगता है. पौराणिक मान्याताओं के अनुसार, भगवान कृष्ण ने भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को चंद्रमा देखा था, इसलिए कान्हा पर चोरी का झूठा आरोप लगा था.

6 सितंबर को वर्जित चन्द्रदर्शन का समय दोपहर 3:01 से रात 8:16 मिनट तक है.

Disclaimer: (यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.)

ये भी पढ़े: Hartalika Teej 2024: कब है हरतालिका तीज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर सामग्री की लिस्ट तक

ये भी पढ़े: कंटेनर से Apple कंपनी के 1600 मोबाइल फोन उड़ा ले गए चोर, नहीं दर्ज हुई FIR; थाना प्रभारी सहित SI निलंबित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IRCTC: हेलिकॉप्टर टिकट के साथ MP के श्रद्धालु इस ट्रेन से कर सकते हैं बद्री-केदार कार्तिक स्वामी यात्रा
Ganesh Chaturthi 2024: आज से गणेश उत्सव शुरू, यहां जानें मूर्ति स्थापना, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त से विसर्जन तक
Payrushan Parva 2024 Samvatsari Fasting, Prayer Paryushan Parv start-and-end-date-everything-you-need-to-know-about-this-Shwetambara and Digambara jain-festival
Next Article
Payrushan Parv 2024: जैन धर्म के अनुयायियों का महापर्व, तप-साधना और आत्मशुद्धि के लिए करते हैं ये काम
Close