बिना ख़रीदे कैसे खाएं बादाम ? दिमाग भी होगा तेज़, जेब भी नहीं होगी खाली

Lifestyle News : इस खबर में हम आपको फ्री में बादाम खाने का तरीका बताने वाले हैं.... जिसकी मदद से सेहत के कई फायदे होने के साथ-साथ आपकी जेब पर भी असर नहीं पड़ेगा ? इसे अमल में लाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा ? आइए जानते हैं : 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिना ख़रीदे कैसे खाएं बादाम ? दिमाग भी होगा तेज़, जेब भी नहीं होगी खाली

Almonds Benefits : बादाम सेहत के लिए वरदान है. इसे रोज़ाना खाने से दिमाग तेज़ होता है, दिल सेहतमंद रहता है और त्वचा में निखार आता है. लेकिन बाज़ार में बादाम की कीमत हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठती. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप बिना ख़रीदे बादाम कैसे खा सकते हैं ? तो क्या आप जानते हैं कि आप अपने घर में गमले में ही बादाम उगा सकते हैं? जी हां, ये न केवल किफायती है बल्कि शुद्ध और नेचुरल भी है. बता दें कि  घर पर उगाए गए बादाम शुद्ध और ताजे होते हैं. आप बाजार की महंगी कीमत से बच सकते हैं. ये एक नेचुरल और सस्टेनेबल तरीका है. अब जानिए घर पर गमले में बादाम उगाने का आसान तरीका : -

1. बादाम के बीज चुनें

बाज़ार से अच्छे और कच्चे बादाम के बीज खरीदें. ध्यान दें कि ये बिना भुने और बिना किसी केमिकल के हों.

Advertisement

2. बीज को भिगोएं

बादाम के बीज को 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें. इससे बीज नरम हो जाएगा और जल्दी अंकुरित होगा.

Advertisement

3. गमले की तैयारी करें

एक बड़ा गमला लें और उसमें मिट्टी, खाद, और रेत का मिश्रण भरें. मिट्टी को उपजाऊ और ढीला रखें ताकि पौधे की जड़ें आसानी से बढ़ सकें.

Advertisement

4. बीज लगाएं

भीगे हुए बादाम के बीज को गमले में 2-3 इंच गहराई में लगाएं और ऊपर से हल्की मिट्टी डालें. ध्यान रखें कि बीज को पानी की अच्छी मात्रा मिलती रहे.

5. धूप और पानी दें

गमले को ऐसी जगह रखें जहां सुबह की धूप आती हो. हर रोज थोड़ा-थोड़ा पानी दें लेकिन मिट्टी में जलभराव न होने दें.

ये भी पढ़ें : 

मीट-फिश और अंडे कम मात्रा में खाएं ! दिल की सेहत के लिए ठीक नहीं ऐसी डाइट

नमक या शक्कर कैसे खाना चाहिए दही ? जानिए सही तरीका

ये सुपरफूडझट से बढ़ा देंगे इम्यूनिटी ! आज ही डाइट में करें शामिल

गुड़ के गुण हजार ! सर्दियों में मिलेंगे खूब फायदे, बस खाते वक्त न करना गलती

ध्यान रहे, ये  एक दिन में नहीं उगेगा. बादाम का पौधा धीरे-धीरे बढ़ता है. 6-8 महीने में यह पौधा आकार लेने लगता है और 2-3 साल में आपको इसमें बादाम मिलने लगते हैं. तो देर किस बात की? आज ही गमले में बादाम उगाना शुरू करें और कुछ सालों में घर के ही बादाम खाकर सेहत बनाएं.

Topics mentioned in this article