
Betel Leaves: यदि आपको भी पान खाने का बहुत शौंक है और आप भी खाना खाने के बाद मीठा, सादा या मसाला पान खाते हैं और पान खाने की आदत है तो हम आपको इससे जुड़े कई बेनिफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. पान खाने की आदत आपको कई बीमारियों से भी बचा सकती है. आइए जानते हैं पान के पत्ते चबाने के फायदों के बारे में..
कब्ज, एसिडिटी से छुटकारा
जिनको डाइजेशन से जुड़ी कोई भी समस्या है जैसे- कब्ज, एसिडिटी या डाइजेशन में गड़बड़ी तो पान का पत्ता आपके लिए दवा की तरह साबित हो सकता है. आप रोज सुबह खाली पेट पान खाने की आदत डाल लें...इससे आपका पाचन बेहतर होगा.
मसूड़ों की समस्या से मुक्ति
यदि आप मसूड़ों की समस्या से जूझ रहे हैं तो पान का पत्ता आपको इस समस्या से मुक्त कर सकता है. मसूड़ों में सूजन या फिर दांतों में कोई दिक्कत हो रही हो तो पान का पत्ता चबा लेना चाहिए. पान के पत्तों से दांतों को नुकसान तब होता है जब इसमें कत्था या चूना मिलाकर खाया जाता है, जबकि बिना कत्था या चूना के बिना पान खाना दांतों के लिए काफी फायदेमंद है.
डायबिटीज
पान के पत्ते चबाने से शरीर का ब्लड शुगर लेवल सामान्य रहता है, जिन्हें डायबिटीज की बीमारी हो वे रोज पान का पत्ता चबाकर इस बीमारी पर काबू पा सकते हैं.
इन्फेक्शन से बचाने में सहायक
पान के पत्ते में एंटीबायोटिक गुण भी होते हैं, इसलिए छोटे-मोटे इन्फेक्शन से बचाने में भी पान आपकी मदद करता है. यदि आप पान के पत्ते को शहद के साथ मिलाकर या पीस कर खाएं तो सर्दी और खांसी में राहत मिल सकती है.
सर्दी-जुखाम में राहत
पान के पत्ते की तासीर बहुत गर्म होती है इसीलिए सर्दियों में पान खाने से खांसी और जुखाम की समस्या से मुक्ति मिल जाती है.