विज्ञापन
Story ProgressBack

युवाओं के लिए बड़ी खबर: ग्वालियर में रोजगार मेला का आयोजन, किस कंपनी में मिलेगी नौकरी?

Job In Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 20 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है.

Read Time: 2 min
युवाओं के लिए बड़ी खबर: ग्वालियर में रोजगार मेला का आयोजन, किस कंपनी में मिलेगी नौकरी?

ग्वालियर के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर है. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश निर्माण के अंतर्गत 20 दिसंबर को ग्वालियर में गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) का आयोजन किया गया है. प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की 7 कंपनियां भर्ती करने आ रही हैं जो युवाओं को चयनित करेगी. 

यह कम्पनियां प्लेसमेंट में करेंगी हिस्सेदारी

उप संचालक जिला रोजगार व नियोजन विभाग के अनुसार, प्लेसमेंट ड्राइव में जेबी मंगाराम फूड प्रा.लि. ग्वालियर द्वारा ट्रेनी वर्कर, कार्बी डाटा मैनेजमेंट ग्वालियर द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, जमुना ऑटो प्रा. लि. मालनपुर द्वारा ट्रेनी वर्कर, एयरटेल प्रा. लि. द्वारा मार्केटिंग, ड्रीम क्रिएशन प्रा. लि. नोएडा द्वारा ट्रेनी वर्कर लावा मोबाइल, अपटू स्किल टाटा मोटर्स प्रा.लि. अहमदाबाद द्वारा ट्रेनी एवं एएसएम हुंडई प्रा.लि. शिवपुरी लिंक रोड़ ग्वालियर द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव, आईटी मैनेजर, ड्रायवर, प्यून व कार वॉश वर्कर की भर्ती ली जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 8 हजार रुपये से लेकर 12,600 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.

ये भी पढ़े: 'महाकाल' की नगरी उज्जैन में मोहन यादव का भव्य स्वागत, सीएम की आभार रैली में उमड़ा जनसैलाब

आप भी प्लेसमेंट में हो सकते हैं शामिल

प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिए युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा. रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिए कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा. अधिक जानकारी के लिए युवा जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: MP News: कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने अपने पद से दिया इस्तीफा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close