
जबलपुर: इस वक्त देश भर में रक्षाबंधन की धूम है. मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से राखी के मौके पर बेहद शानदार तस्वीरें सामने आई हैं. यहां कुछ महिलाओं और बहनों ने चलती बस में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. दरअसल महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' ने घोषणा कर दी थी कि सुबह से ही जबलपुर की सभी बसें महिलाओं के लिए निशुल्क कर दी गई हैं. महापौर खुद बस में बैठकर महिलाओं के साथ यात्रा करते नर आए. महिलाओं ने महापौर को अपने बीच पाकर रास्ते में ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया और उन्हें धन्यवाद दिया.

महिलाओं को मिला दोहरा तोहफा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से बैंक खाते में भेजी गई 250 रुपए की राशि से महिलाएं काफी खुश हैं. जिसके बाद आज जबलपुर के महापौर ने उनकी यात्रा को भी फ्री कर बहनों को दोहरा तोहफा दे दिया. इन्हीं महिलाओं में शामिल रत्ना रैकवार ने बताया कि पिछले रक्षाबंधन को उनके हाथ बिल्कुल खाली थे. अपने भाई को राखी बांधने के समय मिठाई खिलाने तक के पैसे नहीं थे लेकिन इस बार मीठे के साथ रुमाल भी देने के पैसे उनके पास हैं.

बेहद खुश दिखीं महिलाएं व बहनें
वहीं रूपा कोरी नाम की महिला ने बताया कि पहली बार महापौर को राखी बांधी और वह बहुत खुश हुईं क्योंकि पहली बार किसी नेता को राखी बांधने का अवसर उन्हें मिला है. जबलपुर में 60 से ज्यादा सिटी बसें सुबह से चलती हैं जिसमें प्रतिदिन 1200 से 1500 महिलाएं यात्रा करती हैं. लेकिन आज महिलाओं की यात्रा की संख्या बढ़ गई है क्योंकि सुबह से ही महिलाएं कई जगह अपने भाइयों को राखी बांधने आ-जा रही हैं. यही वजह है कि आज यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या रोज के मुकाबले ज्यादा है. इसे लेकर सुबह से ही इंतजाम किए गए थे.
ये भी पढ़े: शिवपुरी : बैंक में खाता खोलने के नाम पर महिलाओं से ठगी, ले लिए 40 लाख का लोन