विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2023

पुलिस ने व्यापारी से पिस्टल तानकर 52 हजार रुपए लूटने वाले दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके पास से एक देसी पिस्टल, धारदार चाकू और लूटे गए नगदी रुपए बरामद कर लिए हैं.

पुलिस ने व्यापारी से पिस्टल तानकर 52 हजार रुपए लूटने वाले दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंदौर के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों का पहले से अपराधिक रिकॉर्ड है.
इंदौर:

भवर कुआं पुलिस थाना क्षेत्र में अपराधारियों द्वारा एक व्यापारी से पिस्टल तानकर  52 हजार रुपए लूट का मामला सामने आया. इस मामले में पुलिस ने चंद ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक व्यापारी के साथ पिस्टल तानकर 52 हज़ार रुपए की लूट की वारदात अंजाम देने वाले आरोपियों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के आदी हैं, जो नशे के बाद लूट की वारदात को अंजाम देते थे. 

जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी शैलेंद्र बाबा भावना नगर का रहने वाला है .आरोपियों ने अपने दोस्त सुमित करौले के साथ नशा किया और फिर व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके पास से एक देसी पिस्टल, धारदार चाकू और लूटे गए नगदी रुपए बरामद कर लिए हैं. इंदौर के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है.

उन्होंने बताया कि न्यायालय में पेश कर आरोपियों का रिमांड लेने के बाद पिस्टल कहां से लाए थे और अन्य कौन-कौन सी वारदातों को अंजाम दिया है इसके बारे में पूछताछ की जाएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close