विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2023

इंदौर : 2 करोड़ के कर्ज से बचने की लिए शख्स ने बनाई लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने खोली पोल

लूट की एक वारदात निकली फर्जी जब पुलिस ने शक्ति से पूछताछ की तो सच आया सामने करोड़ों रुपए के कर्ज से मुक्ति के लिए बना दी गई थी लूट की फर्जी कहानी. 

इंदौर : 2 करोड़ के कर्ज से बचने की लिए शख्स ने बनाई लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने खोली पोल

लूट की एक वारदात निकली फर्जी जब पुलिस ने शक्ति से पूछताछ की तो सच आया सामने करोड़ों रुपए के कर्ज से मुक्ति के लिए बना दी गई थी लूट की फर्जी कहानी. शिकायत में फरियादी द्वारा बताया गया था कि  8 अगस्त को रात्री करीब 8 बजे हाटपिपलिया जिला देवास के हार्डवेयर  व्यवसायी प्रशांत अग्रवाल उम्र 55 साल निवासी हाटपिपलिया जिला देवास के साथ 2 अज्ञात लकड़ो द्वारा बैग छिन लिया है  घटना नेमावर रोड पालदा इन्दौर पर होना बताई गई , जहां लूट की पूरी घटना  फरियादी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी. जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा भंवरकुआं थाने पर की गई थी.

फरियादी प्रशांत अग्रवाल के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस को संदेह प्रतीत हो रहा था, जिससे पुलिस टीम को शंका हुई. फरियादी प्रशांत अग्रवाल उसके लड़के योगेश अग्रवाल, अमन अग्रवाल से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो फरियादी प्रशांत अग्रवाल के लड़के योगेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि शेयर मार्केट में 2 करोड़ का घाटा हुआ और इन्दौर के जिन व्यवसायी हुसैन व हुजेफा को रुपये देने थे. उन्हें रुपये ना देना पड़े इस कारण 8 अगस्त को सुबह अपने घर पर योजना बनाई थी.

योजना के मुताबिक प्रशात अग्रवाल रुपयों से भरा बैग लेकर मोटरसाईकल से अपने घर से निकला और  उनके पीछे दो लड़के योगेश अग्रवाल और अमन अग्रवाल दुसरी मोटरसाईकल पर निकले और नेमावर रोड पालदा इन्दौर पर दोनो लड़के योगेश अग्रवाल और अमन अग्रवाल ने प्रशांत अग्रवाल की मोटरसाईकल से बैग उठा लिया और इन्दौर तरफ भाग गये थे.

प्रशांत अग्रवाल ने जिनको रुपये देना थे, उनको फोन लगाकर बोला की मेरे साथ लूट की घटना हो गई है, और दोनो लड़के वापस अपने घर चले गये, और रुपये घर रखकर वापस अपनी कार से इन्दौर आ गये, और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी जानबूझकर घटना को सीसीटीवी में कैद भी कराया गया और पुलिस को यह सीसीटीवी उपलब्ध करा दिया गया था तीनो के व्दारा षडयंत्र के तहत घटना करने से तीनो को गिरफ्तार किया गया. प्रशांत अग्रवाल ने लूट में 3 लाख रुपये का  उल्लेख किया जबकि वह अपने साथ 7 लाख 20 हजार रुपये लिये था। उक्त घटना में 7 लाख 20 हजार व मोटरसाईकल सहित कुल 8 लाख रुपये  पुलिस ने जप्त किए है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close