विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 20, 2023

इंदौर : 5 FIR के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहुंचे हाईकोर्ट, कोर्ट से मांगी मोहलत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक रहे माधव सदाशिव राव गोलवलकर के खिलाफ एक ट्वीट मध्यप्रदेश के पूर्व  मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किया था

Read Time: 2 min
इंदौर : 5 FIR के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहुंचे हाईकोर्ट, कोर्ट से मांगी मोहलत

8 जुलाई को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा ट्विटर पर एक ट्वीट किया गया था. जिसमें उनके द्वारा आर एस एस के गोलवलकर के खिलाफ एक कार्टून पोस्ट कर कटाक्ष किया गया था. इसी मामले में इंदौर सहित प्रदेश के चार अलग-अलग शहरों में उनके खिलाफ़ एफ आई आर दर्ज हो गई थी. जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने हाई कोर्ट इंदौर की खंडपीठ में याचिका दायर की जिसकी सुनवाई पूरी हो गई है और हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक रहे माधव सदाशिव राव गोलवलकर के खिलाफ एक ट्वीट मध्यप्रदेश के पूर्व  मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किया था, जिसमें उनके द्वारा एक किताब का पेज भी पोस्ट किया गया था और यह भी बताया गया था कि गोलवलकर दलित और मुस्लिम विरोधी है. इसी ट्वीट को लेकर एडवोकेट राजेश जोशी द्वारा इंदौर में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई थी.

उस पोस्ट के संबंध में राजगढ़ ,देवास गुना और  उज्जैन मैं भी इसी पोस्ट के संबंध में FIR  दर्ज़  हुई है, जिसे लेकर दिग्विजय सिंह द्वारा  इंदौर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. जिसे लेकर हाई कोर्ट में दिग्विजय सिंह के अधिवक्ता रविंद्र छाबड़ा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का सीधा कहना है कि किसी भी एक अपराध के मामले में अगर एक जगह फायर हो जाए तो दूसरी जगह FIR नहीं की जा सकती. जब दिग्विजय सिंह की पोस्ट को लेकर इंदौर के तो गई पुलिस थाने में अपराध दर्ज हो गया तो फिर उसके बाद क्यों लगातार प्रदेश के चार अन्य जिले देवास राजगढ़ गुना और उज्जैन में एफ आई आर दर्ज की गई इसी को लेकर इंदौर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. जिसकी सुनवाई पूरी हो गई है. 


 

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close