
Indore Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में सिमरोल इलाके में सोमवार रात हुए हादसे में पिता और एक साल की बेटी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार कार दोनों को टक्कर मारती हुई वहां से निकली. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि पिता की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. परिवार किसानी के काम से जुडा हुआ है.
सिमरोल पुलिस के मुताबिक, घटना ग्राम घोसीखेडा की है. यहां पर रात करीब 8:30 बजे अज्जू (45) पुत्र अहमद शेख अपनी एक साल की बेटी मरियम को लेकर घर के बाहर बैठे हुए थे. तभी दोनो कों तेज रफ्तार कार वहां से टक्कर मारकर निकल गई. इस हादसे में मरीयम दूर जा गिरी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अज्जू को निजी अस्पताल की एबुलेंस से एमवाय ले जाया गया, यहां उसने दम तोड़ दिया.
नशे में था ड्राइवर
ग्रामीणों ने बताया कि कार का ड्रायवर शराब के नशे में था. उन्हें जोर से आवाज आई तो पिता पुत्री अलग-अलग गिरे पड़े थे. अज्जू यहां पर अपनी बेटी को गोद में लेकर खेल रहा था. बाद में लोगो ने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद कार की तलाश में पुलिस जुट गई.
सबसे छोटी थी मरीयम
परिवार में भतीजे आसिफ ने बताया कि अज्जू किसानी से जुडा हुआ काम करते हैं. उनके परिवार में एक बेटा और बेटी है, वहीं मरीयम सबसे छोटी है. अज्जू का परिवार इंदौर के चदंन नगर इलाके में भी रहता है. फिलहाल पुलिस कार ड्रायवर की तलाश कर रही है.