![Delhi New CM Name: बीजेपी की जीत के बाद सीएम फेस पर असमंजस, ये हैं प्रमुख 5 दावेदार Delhi New CM Name: बीजेपी की जीत के बाद सीएम फेस पर असमंजस, ये हैं प्रमुख 5 दावेदार](https://c.ndtvimg.com/2025-02/ue1i379o_delhi-new-cm_625x300_08_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Delhi New CM: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद दिल्ली में सरकार (Delhi Government) बनाने जा रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election Result 2025) में भाजपा ने दिल्ली (Delhi) की 70 सीटों में से 38 जीत दर्ज करने में सफल रही. वहीं, AAP 22 सीटों पर सिमट कर रह गई है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा में भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से हार स्वीकार कर ली है, जबकि भाजपा के प्रवेश वर्मा ने हाई-प्रोफाइल नई दिल्ली सीट पर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है. वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है.
मुख्यमंत्री को लेकर तेज हुई चर्चा
बीजेपी की जीत के बाद अब मुख्यमंत्री पद को लेकर माथापच्ची तेज हो गई है. हालांकि, आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराने वाले प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, उनके अलावा भी कई नाम हैं, जिन्हें सीएम फेस के तौर पर देखा जा रहा है.
प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma)
प्रवेश वर्मा दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बड़े हत्यारे जाइंट किलर साबित हुए हैं, क्योंकि उन्होंने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से अरविंद केजरीवाल को मात देकर विजयी हासिल की है. 7 नवंबर 1977 को जन्मे प्रवेश वर्मा ने आरके पुरम में दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. उन्होंने फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की. वर्मा राष्ट्रीय राजधानी के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक परिवारों में से एक से आते हैं. उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री थे. उनके चाचा आजाद सिंह उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर थे और 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के टिकट पर मुंडका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. प्रवेश वर्मा खुद पहली बार 2013 में दिल्ली विधानसभा के लिए चुने गए थे. उन्होंने तब महरौली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और तत्कालीन दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस उम्मीदवार योगानंद शास्त्री को हराया था.इसके बाद प्रवेश वर्मा 2014 का लोकसभा चुनाव जीतकर पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से सांसद बने, जिसे उन्होंने 2019 में बरकरार रखा. हालांकि, पार्टी ने उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था.
विजेंद्र गुप्ता (Vijendra Gupta)
भाजपा के विजेंद्र गुप्ता को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. भाजपा के मौजूदा विधायक और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आप के प्रदीप मित्तल को हराकर रोहिणी सीट से एक बार फिर से जीत हासिल की है. इससे पहले वे 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में भी जीत दर्ज की थी. गुप्ता दिल्ली भाजपा प्रमुख के रूप में भी काम कर चुके हैं. उनका अनुभव और लचीलापन उन्हें पार्टी के नेतृत्व की गणना में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बनाता है.
वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva)
वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष हैं. इस पद पर वह 23 मार्च, 2023 से बने हुए हैं. उनके नेतृत्व में ही भाजपा ने 2025 का दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर राजधानी में AAP का प्रभुत्व समाप्त कर दिया है. जीत के बाद सचदेवा ने इस बात पर जोर दिया कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. अपनी राजनीतिक भूमिका के अलावा, सचदेवा भारतीय तीरंदाजी संघ के महासचिव और दिल्ली ओलंपिक के उपाध्यक्ष के रूप में काम करने का भी अनुभव है.
हरीश खुराना (Harish Khurana)
दिल्ली के मोती नगर सीट से जीत हासिल की है. हरीश खुराना ने AAP के शिवचरण गोयल को मात दी है. हरीश खुराना, 1993-1996 तक दिल्ली के सीएम रहे मदन लाल खुराना के बेटे हैं. वह भाजपा की दिल्ली इकाई में सचिव, जनसंपर्क सेल संयोजक और पार्टी प्रवक्ता के रूप में प्रमुख पदों पर हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल, बड़े नेताओं ने कसा तंज
बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj)
बांसुरी स्वराज 2024 में पहली बार सांसद बनीं. वह दिग्गज भाजपा नेता सुषमा स्वराज की बेटी हैं. बांसुरी स्वराज भी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की दावेदार के दौर पर देखी जा रही हैं. बांसुरी स्वराज 2024 में लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से जीत हासिल की है. ये सीट कभी अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के पास थी.
यह भी पढ़ेंः जानें कौन हैं प्रवेश वर्मा ? दिल्ली सीएम फेस की रेस में चल रहे हैं सबसे आगे