विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2023

इंदौर पर विवादित बयान देने वाले अश्नीर ग्रोवर आखिर हैं कौन? तय किया IIT से रोडीज तक का सफर

अश्नीर ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. आगे की पढ़ाई के लिए वह 2002-2003 के दौरान एक स्टूडेंट एक्सेंज प्रोग्राम के लिए फ्रांस में आईएनएसए ल्योन यूनिवर्सिटी गए.

इंदौर पर विवादित बयान देने वाले अश्नीर ग्रोवर आखिर हैं कौन? तय किया IIT से रोडीज तक का सफर
इंदौर पर विवादित बयान देने वाले अश्नीर ग्रोवर आखिर कौन हैं?

इंदौर/नई दिल्ली : देश के सबसे साफ शहर इंदौर की स्वच्छता को लेकर दिए अपने एक बयान की वजह से भारतीय बिजनेसमैन अश्नीर ग्रोवर विवादों में हैं. उन्होंने कहा था कि 'इंदौर ने स्वच्छता का सर्वे खरीदा है'. सनद रहे कि इंदौर लगातार छह साल से स्वच्छता सर्वे में नंबर वन बना हुआ है. शहर के जनप्रतिनिधियों ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई और मानहानि का नोटिस भेजने की बात कही है. सोमवार को उनके खिलाफ नगर निगम के एक अधिकारी ने एनसीआर दर्ज करवाई. हालांकि मंगलवार को ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर इंदौर से माफी मांगते हुए लिखा, 'मैं किसी नेता से माफी नहीं मांगूंगा.'

रियलिटी शो 'शार्क टैंक' और 'रोडीज' में नजर आ चुके बिजनेसमैन अश्नीर ग्रोवर भारतीय फिनटेक कंपनी 'भारत पे' के को-फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. 2018 में उन्होंने शाश्वत नाकरानी और भाविक कोलाडिया के साथ मिलकर यह कंपनी बनाई थी. अश्नीर ग्रोवर 'शार्क टैंक इंडिया' नामक एक रियलिटी टीवी शो में एक इन्वेस्टर के रूप में भी दिखाई दे चुके हैं. अश्नीर का जन्म 14 जून 1982 को दिल्ली में हुआ था.  उनके पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) थे और उनकी मां एक टीचर थीं. 

Add image caption here

Add image caption here

यह भी पढ़ें : किसी नेता से माफी नहीं मांगूंगा... विवाद बढ़ने पर अश्नीर ग्रोवर ने इंदौर शहर से कहा- Sorry!

पिछले साल 'भारत पे' से दिया था इस्तीफा
अश्नीर ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. आगे की पढ़ाई के लिए वह 2002-2003 के दौरान एक स्टूडेंट एक्सेंज प्रोग्राम के लिए फ्रांस में आईएनएसए ल्योन यूनिवर्सिटी गए. उन्होंने 2006 में आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए पूरा किया. '

भारत पे' की स्थापना से पहले उन्होंने कई कंपनियों में काम किया, जिसमें कोटक इन्वेस्टमेंट बैंक, ग्रोफर्स, पीसी ज्वैलर लिमिटेड और अमेरिकन एक्सप्रेस शामिल हैं.

पिछले साल अश्नीर ग्रोवर ने 'भारत पे' कंपनी के एमडी और डायरेक्टर ऑफ द बोर्ड के पद से इस्तीफा दे दिया था. अश्नीर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर भी एक उद्यमी हैं.

यह भी पढ़ें : इंदौर की स्वच्छता पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे अश्नीर ग्रोवर, पुलिस ने दर्ज की NCR

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close