विज्ञापन

West Bengal bypoll result: पश्चिम बंगाल उपचुनाव में TMC का दिखा जलवा, सभी 6 सीटों पर दर्ज की शानदार जीत

By Election West Bengal: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू एक फिर चल गया है. दरअसल, उपचुनाव में टीएमसी ने 6 में से 6 सीटों पर कब्जा जमा लिया है, जो सत्ता का ख्वाब देख रही भाजपा के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

West Bengal bypoll result: पश्चिम बंगाल उपचुनाव में TMC का दिखा जलवा, सभी 6 सीटों पर दर्ज की शानदार जीत

West bengal by election result 2024: पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव (West Bengal Assembly by-election) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सभी छह सीटों पर जीत दर्ज की है. सिताई (Sitai), मदारीहाट (Madarihat) , नैहाटी (Naihati) , हरोआ (Haroa) , मेदिनीपुर (Medinipur) , और तलदांगरा (Taldangra) सीटों पर हुए चुनाव में टीएमसी ने विपक्ष को करारी शिकस्त दी. 13 नवंबर को इन सीटों पर मतदान हुआ था और 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया गया.

सभी सीटों पर टीएमसी की प्रभावशाली बढ़त

1. सिताई सीट

टीएमसी उम्मीदवार संगीता रॉय ने भाजपा के दीपक कुमार को 1,30,636 वोटों के बड़े अंतर से हराया.

संगीता रॉय: 1,65,984 वोट
दीपक कुमार: 35,348 वोट

2. मदारीहाट सीट

टीएमसी के जय प्रकाश टोप्पो ने भाजपा उम्मीदवार राहुल लोहार को 28,168 वोटों से पराजित किया.

जय प्रकाश टोप्पो: 79,186 वोट
राहुल लोहार: 51,018 वोट

3. नैहाटी सीट

टीएमसी के सतन डे ने भाजपा के रूपक मित्रा को 49,277 वोटों के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की.

सतन डे: 78,772 वोट
रूपक मित्रा: 29,495 वोट

4. हरोआ सीट

टीएमसी उम्मीदवार शेख रबी उल इस्लाम ने ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट के पियारूल इस्लाम को 1,31,388 वोटों के अंतर से हराया.

शेख रबी उल इस्लाम: 1,57,072 वोट
पियारूल इस्लाम: 25,684 वोट
भाजपा उम्मीदवार बिमल दास 13,570 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

5. मेदिनीपुर सीट

टीएमसी के सुजय हाजरा ने भाजपा उम्मीदवार सुभाजीत रॉय (बंटी) को 33,996 वोटों से हराया.

सुजय हाजरा: 1,15,104 वोट
सुभाजीत रॉय: 81,108 वोट

6. तलदांगरा सीट

टीएमसी उम्मीदवार फाल्गुनी सिंघबाबू ने भाजपा की अनन्या रॉय को 34,082 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की.

फाल्गुनी सिंघबाबू: 98,926 वोट
अनन्या रॉय: 64,844 वोट

ममता बनर्जी का संदेश

टीएमसी की इस ऐतिहासिक जीत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा, "मां-माटी-जनता को विनम्र हृदय से प्रणाम. जय बांग्ला."

भाजपा के लिए बड़ा झटका

टीएमसी की यह जीत विपक्षी दलों, खासकर भाजपा के लिए बड़ा झटका है. इन नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि राज्य में टीएमसी का जनाधार मजबूत बना हुआ है.

टीएमसी का वर्चस्व: सभी छह सीटों पर प्रभावशाली जीत ने पार्टी की ताकत को और मजबूत किया है.
भाजपा की चुनौती: बंगाल में भाजपा अपनी पकड़ बनाने के लिए संघर्ष कर रही है.
स्थानीय मुद्दों पर ध्यान: ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी का फोकस स्थानीय जरूरतों और जनभावनाओं पर रहा, जिसका असर नतीजों में साफ दिखता है.

पश्चिम बंगाल उपचुनाव के नतीजे यह दर्शाते हैं कि ममता बनर्जी की नेतृत्व क्षमता और टीएमसी की रणनीति को जनता का पूरा समर्थन मिला है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close